मनेर : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों डेंगू का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. इसका असर ब्यापुर पंचायत में ज्यादा है. पंचायत के उपमुखिया सह वार्ड संघ के अध्यक्ष स्वामी रंजन भी डेंगू के चपेट में आ गये हैं. इसके अलावा आधा दर्जन लोग हाईफिवर (बुखार) से प्रभावित हैं. इनका इलाज स्थानीय क्लिनिक व प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है.
इस सबंध में मनेर चिकित्सा प्रभारी डॉ. शिव नरेश सिंह ने बताया कि रविवार को ब्यापुर जाकर मरीजों का जांच करेंगे. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी ब्यापुर के बीचली गली में डेंगू के मरीज पाये गये थे. जानकारी के अनुसार ब्यापुर पंचायत के उपमुखिया सह वार्ड संघ के अध्यक्ष स्वामी रंजन तीन दिनों पहले अचानक हाई फिवर के चपेट में आ गये. उन्होंने दानापुर के एक जांच घर में अपने ब्लड की जांच करायी जिसके बाद उन्हें पता चला कि वे डेंगू के चपेट में आ गये हैं.
दानापुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा ब्यापुर के मस्जिद गली की रहने वाली 40 वर्षीय भगवतिया देवी और उनके पुत्र 25 वर्षीय उपेंद्र चौधरी व 18 वर्षीय गुड्डू कुमार तथा इसी मोहल्ले की 30 वर्षीय रिंकू देवी, 36 वर्षीय विजेंद्र कुमार समेत आधा दर्जन लोग हाईफिवर से ग्रसित हैं. सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.