Advertisement
पटना : दीवाली की रात नाबालिग को अगवा कर किया गैंगरेप, पुलिस ने कहा, आरोपित परिचित लोग ही
दीवाली की रात गयी थी सामान खरीदने पटना : दीपावली की रात कुछ सामान खरीदने बाबा चौक से राजीवनगर गयी एक नाबालिग लड़की का पांच युवकों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद रामनगरी में एक अर्धनिर्मित मकान में ले जाकर उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया. लड़की का आरोप है कि घटना के समय दो-तीन बुजुर्ग […]
दीवाली की रात गयी थी सामान खरीदने
पटना : दीपावली की रात कुछ सामान खरीदने बाबा चौक से राजीवनगर गयी एक नाबालिग लड़की का पांच युवकों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद रामनगरी में एक अर्धनिर्मित मकान में ले जाकर उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया. लड़की का आरोप है कि घटना के समय दो-तीन बुजुर्ग लोग भी मौजूद थे. घटना के बाद 20 अक्तूबर की सुबह उसे राजीव नगर में छोड़ दिया गया और आरोपित फरार हो गये.
इसके बाद युवती अपने घर पहुंची और मां को पूरी बात बतायी. उसकी मां उसे लेकर राजीव नगर थाने पहुंची. पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करायी है. इसकी प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस को मिली है. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और एक आरोपित रोशन को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. परिजनों ने लड़की की उम्र 17 साल बतायी है, जबकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उसके उम्र का सही पता चल पायेगा.
युवती ने दो लोगों का नाम बताया
युवती ने गैंगरेप को अंजाम देने वाले शंकर और छोटू के नाम बताये हैं. अन्य तीन के नाम उसे नहीं पता हैं. घटना से युवती काफी डरी हुई है. युवती ने बताया कि वह मां व छोटे भाई के साथ बाबा चौक के पास भाड़े के मकान में रहती है.
पिता का देहांत हो चुका है. दीपावली की रात करीब आठ बजे वह कुछ सामान खरीदने के लिए बाबा चौक से राजीव नगर आयी थी. इस दौरान चारपहिया गाड़ी से पांच लोग आये और उसे खींच कर गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद उसे रामनगरी के पास एक अर्धनिर्मित मकान में ले गये. वहां पर शंकर, छोटू समेत पांच लोगाें ने उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दौरान दो से तीन बुजुर्ग भी मौजूद थे. रात भर अर्धनिर्मित मकान में रखने के बाद आरोपितों ने उसे राजीव नगर लाकर छोड़ दिया और फरार हो गये. युवती की मां ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पुलिस ने कहा, आरोपित पीड़िता के परिचित
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के मोबाइल फोन से कुछ वीडियो क्लिप मिले हैं. पुलिस का कहना है कि जिन युवकों पर आरोप लगाया है, वे पीड़िता के परिचित हैं. फोन पर बातचीत के भी प्रमाण मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement