10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकालेश्वर घाट पर 1.25 लाख छठ व्रती जुटेंगे

जमशेदपुर : जुगसलाई के श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट छठव्रतियाें की श्रद्धा का केंद्र बनता जा रहा है. इस वर्ष सवा लाख लाेगाें के घाट पर पहुंचने का अनुमान है. छठ घाट समिति नदी तट तक जाने वाले मार्ग पर लगभग पाैने दाे किलाेमीटर कारपेट बिछाने के अलावा विद्युत सज्जा, 40 से अधिक चेजिंग रूम बनाकर […]

जमशेदपुर : जुगसलाई के श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट छठव्रतियाें की श्रद्धा का केंद्र बनता जा रहा है. इस वर्ष सवा लाख लाेगाें के घाट पर पहुंचने का अनुमान है. छठ घाट समिति नदी तट तक जाने वाले मार्ग पर लगभग पाैने दाे किलाेमीटर कारपेट बिछाने के अलावा विद्युत सज्जा, 40 से अधिक चेजिंग रूम बनाकर व्रतियों को सहयोग देती है.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने बताया कि लगातार दाे-तीन दिन से हो रही बारिश से नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसका असर तैयारियाें पर पड़ रहा है. तेज बहाब में नदी तट पर जाने के लिए बनाया गया लकड़ी का पुल मार्ग बह गया है. बारिश रुकते ही तैयारियाें काे अंतिम रूप दिया जायेगा. यहां दाे स्थायी शाैचालय का निर्माण कराया गया है.

श्रद्धालुओं के लिए क्या है व्यवस्था
महिलाआें के लिए चेंजिंग रूम 40
नदी तट पर लगेंगे दाे हाई मास्ट
डेंजर जाेन हाेंगे चिन्हित
बैरेकेटिंग के साथ-साथ गाेताखाेर तैनात
1.75 किमी. तक कारपेट आैर विद्युत सज्जा
विद्युत सज्जा वाले ताेरणद्वार बनेंगे चार
छठ व्रतियाें के लिए गाय का दूध, पानी, दातुन, अगरबत्ती
छठ घाट पर रहेगी मेडिकल सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें