आमस : बैदा गांव में आयोजित छठे मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को अांबेडकर क्लब, तड़ई भरौंधा और स्टार क्लब, बैदा के बीच खेला गया. इसे भरौंधा ने 4-3 से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. पांच मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया गया फिर भी दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. अंत में टाइ ब्रेकर का सहारा लिया गया. इसमें भरौंधा की टीम एक गोल से विजय रही. मैन ऑफ द टूर्नामेंट स्टार क्लब के राजेश पासवान,
जबकि मैन ऑफ द मैच तड़ई के युगल कुमार को घोषित किया गया. रेफरी शाहिद रजा, लाइंस मैन विनोद पासवान व संजय पासवान जबकि कॉमेंट्री की भूमिका रिंकू और मो अली ने संयुक्त रूप से की. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व शेरघाटी विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि आमस बीडीओ अरुण कुमार सिंह, एसएसबी आमस के सहायक कमांडेंट सोहेल आलम, थानाध्यक्ष डॉ. रामविलास यादव व राजद के जिला सचिव वसीम अकरम आदि उपस्थित थे. मैच के पूर्व गांधी आजाद पब्लिक स्कूल व किडीज कॉर्नर के छात्र-छात्राओं ने शानदार झांकी पेश की.