दिन भर नगर में लगता रहा जाम
Advertisement
छठ पर्व को लेकर उमड़ा महासैलाब एक लाख लोगों ने लगायी गंगा में डुबकी
दिन भर नगर में लगता रहा जाम सुलतानगंज : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है. छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान करनेवाली महिलाओं व श्रद्धालु का मंगलवार को अजगैवी नगरी में महासैलाब उमड़ पड़ा. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर लगभग एक लाख स्नानार्थियों ने गंगा स्नान किया. भीड़ […]
सुलतानगंज : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है. छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान करनेवाली महिलाओं व श्रद्धालु का मंगलवार को अजगैवी नगरी में महासैलाब उमड़ पड़ा. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर लगभग एक लाख स्नानार्थियों ने गंगा स्नान किया. भीड़ से गंगा घाट पर फिसलन की स्थिति थी.
पहली बार नगर परिषद ने बांस बैरिकेडिंग सहित सुरक्षा नौका की व्यवस्था छठ पर्व पूर्व घाट पर की. आस-पास के कई जिले से पहुंचे परवैतिन के वाहनों की भीड़ से दिन भर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. जाम से शहर रेंग रहा था. श्रद्धालुओं की भीड़ व सैकड़ों वाहन के दबाव से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. सर्वाधिक परेशानी सुबह से दो बजे दिन तक थी. स्नान करने आयी महिला सारिका देवी, मोनिका कुमारी, दिव्यानी देवी, सुप्रिया देवी, नैना देवी,
शालिनी देवी ने बताया कि घाट से मुख्य चौक तक पहुंचने में वाहन से उनलोगों को काफी विलंब हुआ. पुलिस जाम को हटाने में पूरी तरह तत्पर थी. जाम से बाहर से पहुंचे श्रद्धालु सहित स्थानीय लोगो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन के सहयोग से जाम पर नियंत्रण किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement