22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में भी नहीं बना जैन मंदिर का नाला सारे आश्वासन फेल

प्रसद्धि जैन मंदिर में आते हैं देश-विदेश से श्रद्धालु नाथनगर : आखिरकार दो साल बीत गये जैन मंदिर रोड का नाला नहीं बन पाया. दो साल में नगर निगम एक किमी का नाली नहीं बना सका. अफसरों, जनप्रतिनिधियों से लेकर मंत्री तक के चेहरे बदल गये मगर जैन मंदिर रोड की सूरत नहीं बदली. 19 […]

प्रसद्धि जैन मंदिर में आते हैं देश-विदेश से श्रद्धालु

नाथनगर : आखिरकार दो साल बीत गये जैन मंदिर रोड का नाला नहीं बन पाया. दो साल में नगर निगम एक किमी का नाली नहीं बना सका. अफसरों, जनप्रतिनिधियों से लेकर मंत्री तक के चेहरे बदल गये मगर जैन मंदिर रोड की सूरत नहीं बदली. 19 जुलाई 2016 को तत्कालीन नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने निरीक्षण के दौरान एक माह में काम शुरू कराने का वादा किया था.
पूछे जाने पर अफसर कभी डीपीआर को स्वीकृति नहीं मिलने तो कभी टेंडर लेनेवाले नहीं मिलने का बहाना बनाते रहे. हालांकि इसके लिए किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर दूसरी बार भी टेंडर कैंसिल हो गया. अभी स्थिति यह है कि मंदिर के सामने सड़क पर करीब 600 मीटर तक गंदा पानी जमा है. इसमें कीड़े पनप गये हैं. पानी से खराब दुुुर्गंध निकल रहा है.
गंदे पानी के चाराें ओर फैलने से बीमारियां फैल रही हैं. पीनेयुक्त पानी से लेकर वातावरण तक दूषित हो चुका है. आसपास कबीरपुर, कुंडीटोला, पासीटोला के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कुंडीटोला की गीता देवी, फुलो देवी, महेश प्रसाद, गंगा चौधरी आदि ने बताया कि पहले तो नगर निगम के लोग उक्त पानी को मशीन से भी निकालते थे मगर अब वो भी बंद है.
शुरू मे लोगों को पीने का पानी का टैंकर भेजा जाता था मगर पिछले कुछ माह से टैंकर नहीं आया है. चारों तरफ बदबू फैलने से लोगों का दम घूंट रहा है. जिस खेत में दो साल पहले फसल उपजते थे और लाखों रुपये की आमदनी होती थी आज वो खेत बंजर पड़ा है. सरकार इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है.
सड़क जाम व मंत्री का निरीक्षण भी बेकार
सितंबर 2015 को नाले के गंदे पानी से परेशान होकर राघोपुर वासियों ने पानी जाने का रास्ता बंद कर दिया जिससे नाले के पानी से कुंडीटोला और जैनमंदिर रोड पर भर गया.
लाख शिकायत के बाद समस्या का हल नही करने पर अक्तूबर 2015 मे कुंडीटोला के लोगों ने 10 घंटे सड़क जाम किया.
अक्तूबर 15 में ही प्रशासन के आला अधिकारियों व कई जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण किया.
19 जुलाई 2016 को तत्कालीन नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने निरीक्षण किया.
प्रतिष्ठा पर आती है आंच
जैनमंदिर के पास जलजमाव से शहर की प्रतिष्ठा पर आंच आती है. यहां आनेवाले पर्यटक व अन्य लोग, यहां की अच्छी छवि लेकर नहीं जाते हैं
सरकार और प्रशासन से कई बार जैन मंदिर के पास जलजमाव की समस्या का समाधान करने की गुहार लगायी है. मगर आ जतक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. अब तो इस संबंध में आश्वासन सुनने का भी मन नहीं करता है. पीएम मोदी स्वच्छ भारत मिशन की बात करते हैं. क्या जैन मंदिर भारत में नहीं है. सारे अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि यहां आये हैं फिर भी यह हाल है.
सुनील जैन, मंत्री सिद्धक्षेत्र जैनमंदिर नाथनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें