14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमपी छठ घाट हो चुका है खतरनाक

सिढ़ी के ऊपर तक पानी रहने से श्रद्धालुओं को हो सकती है परेशानी कटिहार : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इधर निगम प्रशासन की ओर से भी छठ घाटों को दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है. पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि लगातार छठ घाटों का निरीक्षण […]

सिढ़ी के ऊपर तक पानी रहने से श्रद्धालुओं को हो सकती है परेशानी

कटिहार : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इधर निगम प्रशासन की ओर से भी छठ घाटों को दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है. पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को नगर निगम के मेयर विजय सिंह, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने बीएमपी-7 छठ घाट का जायजा लिया. गौछठ घाटों की सफाई नगर निगम के द्वारा की जा रही है. कई स्थानों पर स्वयंसेवी संस्था व आमलोगों द्वारा भी अपने स्तर से साफ-सफाई की जा रही है.
जिस रफ्तार से निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था करायी जा रही है, उसे देखते हुए लगता है कि समय पर कार्य पूरा होना बड़ी चुनौती है. कारण इस बार छठ घाटों की सफाई का काम विलंब से शुरू हुआ है. इसके साथ ही अधिकांश छठ घाटों पर इस वर्ष पानी काफी अधिक होने के कारण घाट खतरनाक स्थिति में है. ऐसे में सभी घाटों पर बैरिकेडिंग करना प्रशासन की मजबूरी है. अन्यथा हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. कटिहार बीएमपी-7 स्थित घाट की स्थिति यह है कि सिढ़ी के उपर तक पानी जमा है. यहां गहरा पानी होने के कारण श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. पिछलेर्ग्ष इस घाट में काफी कम पानी था.
सिढ़ी से नीचे पानी होने से श्रद्धालुओं को परेशानी हुई थी. लेकिन इस बार सथिति इसके ठीक उलट है. ऐसे में प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग बांस का कराया जा रहा है. यहां काफी लंबा घाट है. मिरचाईबाड़ी क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु यहां छठ पर पहुंचते हैं. मेला सा नजारा शाम व सुबह में देखने को मिलता है. इस घाट में जल का स्तर काफी वृद्धि हो जाने के कारण तथा घाट के सीढ़ी पर फिसलन के अधिक हो जाने के कारण लोगों पर खतरा होने का संभावना जतायी जा रही है.
हालांकि नगर निगम के द्वारा हद तक सफाई करते हुए बैरिकेडिंग कर लाल निशान लगाया जा रहा है. हालांकि नगर निगम द्वारा बारिश से हुए जलजमाव को मशीन से निकाला गया है. बावजूद कीचड़ बरकरार है. ऐसी स्थिति में शहर के रिहायसी इलाके में स्थित छठ घाट छठ व्रतियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. छठ को लेकर नगर निगम के द्वारा बीएमपी-7 घाटों की सफाई कार्य प्रारंभ विलंब से किया गया है. इसमें कारी कोसी छठ घाट, बीएमपी 7 छठ घाट, विजय बाबू पोखर छठ घाट प्रमुख माना जा रहा है. जहां बड़ी संख्या में छठव्रतियों और उनके परिजन पहुंचते हैं. नगर निगम के प्रधान लिपिक सह जोन सुपरवाइजर अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि 18 अक्तूबर से बीएमपी-7 घाट की सफाई शुरू की गयी है. सफाई कार्य में 35 बाहरी मजदूरों को लगाया गया है. पानी की सफाई करने के साथ-साथ घाट की सफाई की जा रही है. खासकर पानी की सफाई कर चूना एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. घाट पर बने सिढ़ी की सफाई की गयी है. दो दिन के अंदर छठ घाट की पूरी सफाई के साथ साथ बैरिकेडिंग कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें