थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Advertisement
डूबने से युवक की मौत घटना से गांव में मातम का माहौल
थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आलमनगर : रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच कचहरी टोला में एक 30 वर्षीय युवक की मौत डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही […]
आलमनगर : रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच कचहरी टोला में एक 30 वर्षीय युवक की मौत डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रतवारा थानाध्यक्ष उमेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.
इस बाबत मृतक की माता नीरा देवी ने बताया कि दीपावली के सुबह पुत्र पवन राय पिता बिंदी राय घर से बासा के लिए निकला था. इसी दौरान पैर स्लिप करने की वजह से नदी की तेज धारा में बह गया. खोजबीन के बाद भी 20 अक्तूबर को नहीं मिला. 21 अक्तूबर को सुबह शव को नदी में देखा गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया लालू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बमबम भगत मृतक के परिजनों से मिल कर ढांढस बधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement