गोपालगंज : डीएम रा ने शहर के छठ घाटों का निरीक्षण कर नगर पर्षद को आवश्यक निर्देश दिये. गौरतलब है कि शहर की छठ घाटों की सफाई एक सप्ताह पूर्व से की जा रही है. शनिवार को डीएम ने हजियापुर, वीएम फील्ड, हलखोरी साह के पोखरा स्थित छठ घाटों का मुआयना किया.
इस दौरान डीएम ने हलखोरी साह के पोखरा स्थित छठ घाट पर बैरिकेडिंग कराने निर्देश दिया. यहां छठ घाट के पास का पोखरा खतरानाक स्थिति में है. उन्होंने सभी घाटों पर पानी, लाइट, टेंट एवं अन्य सुविधाओं को बहाल करने का आवश्यक निर्देश दिया. नप के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष संजू देवी, बीडीओ, सीओ, बिजली विभाग के जेई, बब्लू पांडेय एवं पार्षद उपस्थित थे.