बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र के गंगा प्रसाद सिमरिया दियारा क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर रामू सिंह के 27 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार को घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए ऐलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांडिल्या के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम घायल युवक को बचाने में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक दियारा इलाके में भैंस लेकर जा रहा था.
इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों ने हत्या की नीयत से उस पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद उक्त युवक बेहोश होकर गिर गया. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस घटना के बाद अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि 20 अक्तूबर को भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने गोली मार कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया था. लगातार अपराधियों द्वारा की जा रही हरकत से पुलिस की नींद हराम है.