11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के बहाने बढ़ाएं आपसी सद्भाव : ओम प्रकाश

दरौंदा : प्रखंड के शेरही गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर 1977 से चली आ रही परंपरा के मुताबिक उमाशंकर महावीरी मेले का उद्घाटन बीडीओ रीता कुमारी ने शुक्रवार की संध्या दीप प्रज्वलित किया. मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि उपासना व मेला महज बहाना है. असली काम आपसी सद्भाव को बढ़ाना […]

दरौंदा : प्रखंड के शेरही गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर 1977 से चली आ रही परंपरा के मुताबिक उमाशंकर महावीरी मेले का उद्घाटन बीडीओ रीता कुमारी ने शुक्रवार की संध्या दीप प्रज्वलित किया. मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि उपासना व मेला महज बहाना है. असली काम आपसी सद्भाव को बढ़ाना है. एक दूसरे की जरूरत पूरा करने के लिए लोगों का मिलना-जुलना आवश्यक होता है. मेले की शुरुआत इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होती है.

उन्होंने कहा कि परंपरा प्रेम के विकास की उपासना का असली उद्देश्य है. जाति, धर्म, मजहब आपस में बैर रखना नहीं सिखाते. पूर्व विधायक कौशलेंद्र शाही ने कहा कि मेले की परंपरा रही है, जिसे जीतेंद्र विद्यार्थी ने कायम रखा है. मेले में विभिन्न गांवों से आये अखाड़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसमें उस्ती, मंछा, कोड़र, दपनी, मठिया, शेरही गांवों से आये अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया. सभा को विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, मुखिया पूनम राय विद्यार्थी, मंडल अध्यक्ष बृज नंदन सिंह, लोक नाथ यादव, दिनेश तिवारी, संजय प्रसाद, प्रभुनाथ यादव, संजय यादव, मानवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव ने संबोधित किया.

अध्यक्षता भाजपा नेता कपिलदेव सिंह ने की. मंच का संचालन पूर्व मुखिया मनोज राय विद्यार्थी ने किया. मौके पर सीओ अशोक चौधरी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें