10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामविलास पासवान ने कहा- वैश्विक उपभोक्ता कार्यक्रम में पाकिस्तान, उत्तर कोरिया को आमंत्रण नहीं

पटना / नयी दिल्ली : उपभोक्ता संरक्षण पर अगले सप्ताह होने वाले दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में पाकिस्तान और उत्तर कोरिया को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में […]

पटना / नयी दिल्ली : उपभोक्ता संरक्षण पर अगले सप्ताह होने वाले दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में पाकिस्तान और उत्तर कोरिया को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, अफगानिस्तान, थाइलैंड और म्यांमार सहित कम से कम 24 एशियाई देशों को आमंत्रित किया गया है. पासवान ने कहा, हमने विदेश मंत्रालय के नजरिये से अवगत होने के बाद पाकिस्तान और उत्तर कोरिया को आमंत्रित नहीं किया है. इस प्रकार का सम्मेलन पहली बार आयोजित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन को अंकटाड :व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन: के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसका विषय नये बाजारों में उपभोक्ताओं का सशक्तिकरण है. यह आयोजन 26 अक्तूबर को विज्ञान भवन में शुरू होगा. सम्मेलन का उद्देश्य उपभोक्ता संरक्षण के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र के दिशा निर्देशों को लागू करने के संबंध में की गयी पहल कदमियों को साझा करना है.

यह भी पढ़ें-

बिहार कांग्रेस विधायकों को नीतीश से दूर रखने के लिए लालू ने बनायी नयी रणनीति, जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें