21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बच्ची को कुचला, मौत मुआवजा की मांग को ले चार घंटे तक जाम रही सड़क

गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर पंदनिया के पास घटी घटना गांडेय : गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर पंदनिया के पास गुरुवार दोपहर को एक ट्रक ने सड़क किनारे खेल रही बच्ची को कुचल दिया. घायल बच्ची की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. सूचना पर आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को ले सड़क पर उतर गये. […]

गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर पंदनिया के पास घटी घटना

गांडेय : गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर पंदनिया के पास गुरुवार दोपहर को एक ट्रक ने सड़क किनारे खेल रही बच्ची को कुचल दिया. घायल बच्ची की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. सूचना पर आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को ले सड़क पर उतर गये. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप पर करीब चार घंटे के बाद जाम हटा.
ट्रक ने बच्ची को…
गुरुवार दोपहर एक बजे गिरिडीह-जामताडा मुख्य मार्ग पर पंदनिया गांव में सड़क किनारे स्थानीय खडगनंदन पंडित की चार वर्षीय पुत्री सुनैना कुमारी खेल रही थी. इसी दौरान गिरिडीह की ओर से रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची अहिल्यापुर थाने की पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इधर बच्ची की मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर दो बजे पंदनिया के समीप सड़क जाम कर दी. सूचना पर एसडीपीओ मनीष टोप्पो, गांडेय थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद,
ताराटांड़ थाना प्रभारी मो. फैज अहमद, बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, सीओ मो. जहूर आलम समेत झामुमो के गांडेय प्रखंड सचिव भैरो वर्मा, ध्रुवदेव पंडित, झावियुमो नेता समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप व ट्रक मालिक के प्रतिनिधि द्वारा मुआवजे के लिखित आश्वासन पर शाम छह बजे जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें