11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह व दहेज प्रथा मिटाने का संकल्प

पटना : बिहार के दो करोड़ लोगों ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ संकल्प लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभियान को तेज कर दिया है. बीते दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शुरू किया गया यह अभियान अब रंग लाने लगा है. वहीं, महिला विकास निगम इस अभियान को जन-जन […]

पटना : बिहार के दो करोड़ लोगों ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ संकल्प लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभियान को तेज कर दिया है. बीते दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शुरू किया गया यह अभियान अब रंग लाने लगा है. वहीं, महिला विकास निगम इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में लगा है. यही कारण है कि इस अभियान के तहत अब तक बिहार के लगभग दो करोड़ 20 लाख लोगों ने इसे जड़ से मिटाने का संकल्प लिया है.

इतना ही नहीं अब लोग इसके खिलाफ आवाज भी उठा रहे हैं.

महादलित टोलों में दीपावली पर जलाये गये दीये : निगम की ओर से महादलित टोलों में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी है. ताकि, उन टोलों में कम उम्र में होनेवाली शादियों पर अंकुश लगाया जा सकें. इसकी शुरुआत दीपावली पर सभी जिलाें में पांच महादलित टोलों से की गयी है. कुल 190 टोलों में दीपावली पर दहेज व बाल-विवाह का अंधेरा मिटाने की दिशा में दीये जला कर किया गया. इसके लिए निगम की ओर से कार्यकर्ताअों की टीम उन टोलों में पहुंच कर निगम के बैनर तले दीप जला कर बाल-विवाह व दहेज प्रथा के अंधेरे मिटाने का संदेश दिया.
कटिहार में रुका बाल विवाह
अभियान का असर दिखने लगा है. बीते नौ अक्तूबर को कटिहार के डंडखोरा अनुमंडल के 13 वर्षीय बच्ची की शादी की सूचना मिलने के बाद शादी रुकवायी गयी. जिला प्रशासन भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. वहीं, मसौढ़ी का युवक भी बिना दहेज की शादी कर अभियान को सफल बना चुका है. इन सारे लोगों की रिपोर्ट अब महिला विकास निगम की ओर से तैयार हो रही है, ताकि समाज में इन्हें रोल मॉडल के रूप में पेश किया जा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें