7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से मौसम में ठंडक, किसान मायूस

मौसम ने ली करवट. सुबह से रात तक बरसते रहे बादल, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां मौसम में ठंडक आ गयी है, वहीं दूसरी ओर धान और आलू की फसल को नुकसान पहुंचने से किसान मायूस हैं. इधर, बारिश के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहा. सड़कों […]

मौसम ने ली करवट. सुबह से रात तक बरसते रहे बादल, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां मौसम में ठंडक आ गयी है, वहीं दूसरी ओर धान और आलू की फसल को नुकसान पहुंचने से किसान मायूस हैं. इधर, बारिश के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहा. सड़कों पर जलजमाव और गंदगी पसर जाने से लोग परेशान रहे.
गिरिडीह/राजधनवार : शुक्रवार को दिन भर रुक-रुक हुई बारिश के कारण दिनभर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आये. कई दुकानें बंद रहीं. जरूरी काम निपटाकर लोग घरों में दुबक गये. शहरी क्षेत्र अंतर्गत कचहरी रोड, मकतपुर, बड़ा चौक समेत अन्य स्थानों पर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को काफी परेशानी हुई.
वहीं इस बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. अगस्त के अंत से सितंबर में 15-20 दिनों तक बारिश नहीं होने से पहले तो धान की फसल सूख गयी. पंप के सहारे पटवन कर कुछ बचाया गया तो अब बाली फूटने व दाना भरने के समय हो रही बारिश से उनका नुकसान हो रहा है. धान की फसल गिर जा रही है. पानी रहने से बिचाली भी नहीं बन पायेगी.
बताया जाता है कि इस बारिश से दलहन और तेलहन की फसल को भी नुकसान हो रहा है. खासकर आलू की बुआई नहीं हो पा रही है. आलू रोपने के लिए तैयार की जा रही जमीन बार-बार गीली हो जा रही है. ऐसे में किसान तो परेशान है ही, आलू व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा. उनके गोदाम में आलू का बीज सड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें