धनबाद : 24 अक्तूबर मंगलवार को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो रहा है. त्योहार को लेकर धनबाद से हजारों यात्री अपने गांव जायेंगे, लेकिन इस साल उन्हें गांव जाने में काफी परेशानी हो सकती है. कारण बिहार जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 15 जून से डीसी रेल लाइन बंदी की भेंट चढ़ गयी है. 18 अक्तूबर को धनबाद-सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन (03327) चलाने की घोषणा की गयी और 19 अक्तूबर की दोपहर बाद उसका आरक्षण शुरू किया गया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह तक उस ट्रेन से सभी आरक्षित बोगी, स्लीपर-एसी क्लास की सभी सीटें आरक्षित हो गयी और वेटिंग मिलना शुरू हो गया. यह ट्रेन 21 अक्तूबर को धनबाद से सीतामढ़ी रवाना होगी.
Advertisement
छठ स्पेशल ट्रेन में भी नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट, त्योहार में बिहार जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी
धनबाद : 24 अक्तूबर मंगलवार को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो रहा है. त्योहार को लेकर धनबाद से हजारों यात्री अपने गांव जायेंगे, लेकिन इस साल उन्हें गांव जाने में काफी परेशानी हो सकती है. कारण बिहार जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 15 जून से डीसी रेल लाइन बंदी की […]
पटना-सीवान जाना हुआ मुश्किल: गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (13329), धनबाद-पटना इंटरसिटी (13331) यह दोनों ट्रेन धनबाद से भाया गया और भाया-झाझा होते हुए पटना जाती है. इन दोनों ट्रेनों में 22 से 25 अक्तूबर तक वेटिंग है, स्लीपर क्लास में 100 से ज्यादा और एसी में 20 से ज्यादा वेटिंग है. वहीं रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027) वाया धनबाद चलती है. इस ट्रेन से धनबाद के सैकड़ों यात्री बिहार व गोरखपुर तक जाते हैं, लेकिन 22 से 26 अक्तूबर तक इस ट्रेन में भी लंबी वेटिंग है.
सीतामढ़ी का फेरा बढ़े : 15 जून को डीसी रेल लाइन बंद होने के बाद धनबाद से बिहार को जाने वाली कई ट्रेन छीन गयी. ऐसे में सीतामढ़ी स्पेशल चलायी जा रहा है. धनबाद की लोगों ने मांग की है कि इस ट्रेन को 21 अक्तूबर के साथ ही 22 व 23 अक्तूबर को भी धनबाद से सीतामढ़ी के लिए चलाया जाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री गांव जाकर छठ पर्व कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement