अंडाल : उखड़ा अंडाल रोड पर खान्द्रा कॉलेज के निकट गुरुवार की रात्रि साढ़े दस बजे बाइक एवं वाहन की टक्कर में बाइक पर सवार मोयरा निवासी धनंजय कुमार यादव (43) एवं मिठू पासवान (35) गंभीर रु प से जख्मी हो गये. स्थानीय निवासियों ने उन्हें खान्द्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया. चिकित्सक ने धनंजय को मृत घोषित कर दिया एवं मंटू को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार दोनों वाहन उखड़ा से अंडाल आ रहे थे. खान्द्रा कॉलेज के निकट बाइक चालक ने वाहन को पीछे से धक्का मारा. उसके बाद बाइक र सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये. उन्हें गंभीर चोटें आयीं. सिविक कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें खान्द्रा स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. धनंजय बंकोला क्षेत्न की तिलाबनी कोलियरी में कार्य करता था.