13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआरियों के पास से 3.04 लाख बरामद, शराब जब्त

कार्रवाई. शहर के होटलों व जुआ अड्डों पर पुलिस का छापा हजारीबाग : दीपावली की रात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के होटलों समेत अन्य जुआ अड्डों पर छापेमारी की. सदर एसडीओ आदित्य रंजन व मजिस्ट्रेट कुमुद झा के नेतृत्व में यह छापामारी की गयी. इसके अलावा अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक […]

कार्रवाई. शहर के होटलों व जुआ अड्डों पर पुलिस का छापा

हजारीबाग : दीपावली की रात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के होटलों समेत अन्य जुआ अड्डों पर छापेमारी की. सदर एसडीओ आदित्य रंजन व मजिस्ट्रेट कुमुद झा के नेतृत्व में यह छापामारी की गयी. इसके अलावा अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी कार्रवाई की गयी. पुलिस ने एनएच 33 हजारीबाग-बरही पथ पर नगवां हवाई अड्डा पर शिवराज होटल, हजारीबाग स्टेडियम मुख्य द्वार पर स्थित राज रेस्टोरेंट में छापामारी की. छापामारी में एक होटल से 36 लीटर विदेशी शराब, पांच लीटर बियर एवं राज रेस्टोरेंट से 29 लीटर विदेशी शराब व चार लीटर बियर बरामद किया गया. दोनों होटलों में शराब की अवैध बिक्री करने का मामला आबकारी विभाग में दर्ज किया गया है. सदर एसडीओ आदित्य रंजन व दंडाधिकारी कुमुद झा ने राज रेस्टोरेंट को सील कर दिया.
जुआ अड्डा से रुपये जब्त: शहर के कई जुआ अड्डों पर छापामारी करते हुए पुलिस ने 3.04 लाख 496 रुपया बरामद किया. वहीं जुआ खेल रहे 43 जुआरियों के विरुद्ध सदर थाना व कोर्रा टीओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें दो पंचायतों के मुखिया व कई जमीन माफियाओं के नाम भी शामिल हैं.
सदर पुलिस ने बंशीलाल चौक के पास जुआ अड्डे से 29,420 रुपये, डेली मार्केट के पास जुआ अड्डा से दो लाख नौ हजार 820 रुपये, प्रधान कैफेटेरिया के पास तालाब की सीढ़ी पर खेल रहे जुआरियों के पास से 15 हजार 300 रुपये बरामद किये. वहीं 14 लोगों को हिरासत में ले लिया. इधर कोर्रा टीओपी पुलिस ने होटल शिवराज मे चल रहे जुआ अड्डा पर छापामारी की, जहां से 43,616 रुपये, करकरी गांव में जुआ अड्डा से 6340 रुपये बरामदगी किये. पुलिस ने यहां से भी 29 जुआरियों को हिरासत में लिया. बाद में सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी और थाना से जमानत दी गयी.
जुआ खेलने व शराब की अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर छापामारी की गयी. कई होटलों से शराब बरामद की गयी. वहीं जुआ अड्डों पर छापामारी में 3.04 लाख 496 रुपये बरामद किये गये. 48 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आदित्य रंजन, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें