रांची : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में एक मरीज का शव बाथरूम में मिला है. डॉ जेके मित्रा की यूनिट में भरती हरमू निवासी कामेश्वर राय की लाश शुक्रवार को वार्ड में स्थित बाथरूम में मिली.
जानकारी के अनुसार,गुरुवार देर रात कामेश्वर सो कर उठे. उस समय उनके साथ परिजन सो रहे थे. सुबह जब परिजनों ने बेड पर कामेश्वर को नहीं देखा, तो उनकी खोजबीन की जाने लगी. काफी देर तक खाेजने के बाद जब वह नहीं मिले, तो परिजन बाथरूम की ओर देखने गये.
बाथरूम का दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों को शक हुआ. इसके बाद दरवाजा को तोड़ा गया, तो कामेश्वर बाथरूम में गिरे पड़े मिले. डॉ जेके मित्रा ने कहा कि मरीज को टीबी की बीमारी थी. उनकी हालत ठीक नहीं थी.