नगड़ी में डीबीटी योजना का हुआ निरीक्षण
Advertisement
परेशानियों से अवगत हुए केंद्रीय अधिकारी
नगड़ी में डीबीटी योजना का हुआ निरीक्षण रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी प्रखंड में पायलट योजना के अंतर्गत राशन में अग्रिम प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना (डीबीटी) की शुरुआत की गयी है. शुक्रवार को प्रखंड में इसकी कार्यप्रणाली के निरीक्षण के लिए प्रखंड के कई राशन दुकानदारों व लाभुकों से मिलकर इस योजना में आ रही परेशानियों की […]
रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी प्रखंड में पायलट योजना के अंतर्गत राशन में अग्रिम प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना (डीबीटी) की शुरुआत की गयी है. शुक्रवार को प्रखंड में इसकी कार्यप्रणाली के निरीक्षण के लिए प्रखंड के कई राशन दुकानदारों व लाभुकों से मिलकर इस योजना में आ रही परेशानियों की जानकारी ली गयी. निरीक्षण खाद्य आपूर्ति एवं जनवितरण प्रणाली विभाग भारत सरकार के केंद्रीय संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार तिवारी, रांची डीएसओ नरेंद्र गुप्ता, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी शशिभूषण शेखर एवं नगड़ी के बीएसओ सुनील कुमार ने किया.
उन्होंने बताया कि डीबीटी मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.
इसका उद्देश्य है कि देश के हर नागरिक को उसके हक व अधिकार का लाभ शुद्ध रूप से पूरा मिले. इस योजना को नगड़ी प्रखंड में पायलट योजना के तहत प्रयोग किया जा रहा है. आनेवाले समय में पूरे देश में इसे क्रियान्वित किया जायेगा. इन्होंने बताया कि नगड़ी प्रखंड में 12109 लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक है. अब सरकार लाभुकों को उनके खाते में सब्सिडी का पैसा प्रति किलो 31.60 रुपये के हिसाब से भेजेगी. इस पैसे को लाभुक बैंक से निकालकर उससे एक रुपये प्रतिकिलो की दर से राशन खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि जनवरी 2018 तक सरकार दुकानदार व लाभुकों की इस योजना के तहत आनेवाली हर परेशानी को दूर कर देगी. इसके लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है. दुकानदार की पॉश मशीन को लाभुक के बैंक खाता से लिंक कर दिया जायेगा. इससे लाभुक को बैंक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement