22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें अब देगी सुपरफास्ट सेवा, 500 ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड

नयी दिल्ली :सरकार ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए अहम फैसले लिये हैं. अब नवंबर महीने से देशभर के 500 ट्रेनों की स्पीड बढ़ जायेगी और ट्रैवल टाइम में 15 मिनट से 2 घंटे तक की कटौती होगी . बताया जा रहा है कि सरकार के इस योजना के तहत 50 मेल और एक्सप्रेस […]

नयी दिल्ली :सरकार ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए अहम फैसले लिये हैं. अब नवंबर महीने से देशभर के 500 ट्रेनों की स्पीड बढ़ जायेगी और ट्रैवल टाइम में 15 मिनट से 2 घंटे तक की कटौती होगी . बताया जा रहा है कि सरकार के इस योजना के तहत 50 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट सेवा में बदली जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा ट्रेनों की औसत रफ्तार बढाने के रेल तंत्र को दुरुस्त करने का एक हिस्सा है. रेलवे जल्द ही समय सारिणी को अपडेट करेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल से निर्देशों के बाद रेलवे ने नवीन समय सारणी पर काम किया है

छठ पर 24 को पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी

नई समय सारणी में प्रत्येक रेल मंडल को रख-रखाव कार्यों के लिए दो से चार घंटे का समय दिया जाएगा. उन्होंने कहा, हमारी योजना मौजूदा रॉलिंग स्टॉक का अधिकतम इस्तेमाल करने की है. यह दो तरीके से हो सकता है – अगर हमारे पास एक ट्रेन हो जो वापसी के लिए कहीं इंतजार कर रही हो, हम इसका इस्तेमाल रुके होने की अवधि में कर सकते हैं. अधिकारी ने कहा, नई समयसारणी में करीब 50 ऐसी ट्रेनें इस तरह चलेगी. कुल 51 ट्रेनों का समय एक से तीन घंटे तक घट जाएगा. यह 500 से ज्यादा ट्रेनों तक होगा.

पटना : अब सभी ट्रेनों से हटेगी पावर कार राजधानी एक्सप्रेस से हुई शुरुआत…जानें क्‍या है मामला

इन ट्रेनों का कम हो जायेगा ट्रैवल टाइम
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 95 मिनट पहले पहुंच जाएगी जबकि गुवाहाटी-इंदौर स्पेशल अपनी 2330 किलोमीटर की यात्रा 115 मिनट पहले पूरा कर लेगी. कुल 1929 किलोमीटर का सफर तय करने वाली गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की यात्रा 95 मिनट पहले पूरी हो जाएगी. रेलवे ने स्टेशनों पर ठहराव का वक्त भी घटाया है. इसी तरह कम आवाजाही वाले स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं ठहरेगी. लाइन और आधारभूत संरचना की बेहतरी, स्वचालित संकेतक और 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से दूरी तय करने वाले नये लिंके-हॉफमेन बुश कोचों से ट्रेन तेजी से गंतव्य तक पहुंच सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें