10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नये अवतार में दिखेंगे सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के फिर से छुटेंगे पसीने

नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अब एक नये अवतार में नज़र आने वाले हैं. ‘जी हां’ सचिन इस बार एक कॉमिक हीरो बनकर गेंदबाजों के होश उड़ाते दिखेंगे. सचिन के करियर की दो यादगार पारियों को सचिन के फैंस 25 पन्नों की कॉमिक बुक में पढ़ और देख सकते हैं. यह कॉमिक्स […]

नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अब एक नये अवतार में नज़र आने वाले हैं. ‘जी हां’ सचिन इस बार एक कॉमिक हीरो बनकर गेंदबाजों के होश उड़ाते दिखेंगे. सचिन के करियर की दो यादगार पारियों को सचिन के फैंस 25 पन्नों की कॉमिक बुक में पढ़ और देख सकते हैं. यह कॉमिक्स बहुत जल्द ही बाजार में पहुंच जाएगी.

सचिन भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है. शायद यही वजह है कि पुराने समय में खेली गयी उनकी कुछ यादगार पारियां अब कॉमिक के रूप में पाठकों के बीच पहुंचेंगी. एक कॉमिक पब्लिकेशंस ने फैसला लिया है कि, सचिन को वे एक कॉमिक हीरो के अवतार में सबके सामने पेश करेंगे. क्रिकेट का हर वो चहेता, चाहे बच्चा हो या बड़ा इस कॉमिक बुक को जरूर पढ़ेगा.

दिवाली के दिन दिवड़ी मंदिर पहुंचे एमएस धौनी, पूजा-अर्चना की

इस कॉमिक बुक में 25 पन्ने होंगे जिसमें सचिन के जीवन के कई खास पहलुओं से पाठकों को रू-ब-रू करवाया जाएगा. इसमें साल 1998 में शारजाह में खेली गयी उन दो पारियों की भी चर्चा होगी जिसमें सचिन ने स्टीव वॉ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर टीम को टूर्नामेंट में जीत दिलाने का काम किया था. यह मैच सचिन के करियर का मुख्य पड़ाव था.

इस कॉमिक बुक के माध्‍यम से पाठकों को उनके जीवन के कुछ और पलों के बारे में जानने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें