14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज श्रद्धालु मां लक्ष्मी से मांगेंगे सुख व समृद्धि

जीवन में प्रकाश फैलाती है दीपावली मंदिरों में दीपक जलाने के लिए लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़ जहानाबाद,नगर : बुधवार को जिले में दीपावली को लेकर जमकर खरीदारी हुई. गुरुवार को लोग श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी की पूजा कर उनसे सुख व समृद्धि की कामना करेंगे. जीवन में प्रकाश फैलाने वाला दीपावली का त्योहार […]

जीवन में प्रकाश फैलाती है दीपावली
मंदिरों में दीपक जलाने के लिए लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़
जहानाबाद,नगर : बुधवार को जिले में दीपावली को लेकर जमकर खरीदारी हुई. गुरुवार को लोग श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी की पूजा कर उनसे सुख व समृद्धि की कामना करेंगे. जीवन में प्रकाश फैलाने वाला दीपावली का त्योहार जिले में उमंग व उत्साह के साथ मनाने की तैयारी जोरों पर रही.
छोटी दीपावली को ही पूरा शहर शाम ढलते हीं रंग-बिरंगे रौशनियों से जगमगाने लगा. वहीं घरों की छतों पर दीपक जलने लगे, जो अंधकार को चीरते हुए प्रकाश फैला रहे थे. वहीं मंदिरों में दीपक जलाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
मंदिरों में दीपक जलाने के बाद ही घरों में दीपक जलाया गया. हालांकि शहरी क्षेत्र के अधिकांश घरों पर रंग-बिरंगे बल्ब अद्भुत छटा बिखेर रहे थे. ज्योति पर्व दीपावली अंधकार को मिटाने के लिए लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाता है. अमवस्या की अंधेरी रात में दीपकों व मोमबत्तियों के प्रकाश से घर-आंगन जगमगा उठे. शास्त्रों के अनुसार बताया जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने नृसिंह का अवतार लेकर प्रह्लाद की रक्षा की थी.
वहीं, दूसरी तरफ यह भी मान्यता है कि समुद्र मंथन करने से प्राप्त 14 रत्नों में से एक लक्ष्मी भी इसी दिन प्रकट हुई थीं. भारतीय संस्कृति के आदर्श पुरुष श्रीराम लंका पर विजयी प्राप्त कर सीता व लक्ष्मण सहित अयोध्या लौटे थे. उनके अयोध्या आगमन पर अयोध्यावासियों ने भगवान श्रीराम का स्वागत करने के लिए अपने घरों को सजाया व रात्रि में दीपमालिका किया. तभी से दीपावली के पर्व पर दीपोत्सव किया जाता है.
जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में दीपावली को लेकर उत्साह चरम पर है. पिछले कई दिनों से घरों को सजाने -संवारने का दौर चल रहा था, जो बुधवार को समाप्त हो गया. छोटी दीपावली को घरों में दीपक जलाकर जीवन से अंधकार को मिटाने का संकल्प लिया गया. गुरुवार को मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना विधि-विधान के साथ किया जायेगा.
पूजा पंडालों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा की हुई स्थापना
जिले के ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर लक्ष्मी पूजा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यहां लक्ष्मी पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. बुधवार को लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा पूजा-पंडालों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा का स्थापना किया गया.
विधि विधान तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी. बुधवार से ही पूजा -अर्चना का दौर आरंभ हो गया. कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. गुरुवार को विशेष रूप से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा घरों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर उनका पूजा-अर्चना की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें