पटना : दिवाली से छठ पूजा तक विभिन्न चौक-चौराहों पर 2000 पुलिस बल तैनात रहेंगे. क्वीक मोबाइल टीम की गश्ती 24 घंटे शिफट में होगी. कहीं भी कोई घटना की सूचना मिलने पर तुरंत यह टीम घटना स्थल पर पहुंच जायेगी. दिवाली में भीड़ व सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न जगहों पर 100 मजिस्ट्रेट भी रहेंगे. सभी थानों को मजिस्ट्रेट के साथ टैग किया गया है और थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
महिला पुलिस बल को सिविल ड्रेस, रंगीन कपड़ों में गश्ती करने का निर्देश मुख्यालय से दिया गया है और हर टुकड़ी में दो-तीन महिला जवान को रखा गया है. इन सभी की डयूटी व क्षेत्र कंट्रोल रूम के माध्यम से चिन्हित की जायेगी और इनके मूवमेंट की जानकारी हर वक्त कंट्रोल रूम के पास रहेगी. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि दिवाली को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट किया गया है. सीसी टीवी कैमरा से मानीटरिंग की जायेगी.