13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनना है, तो जल्द कीजिए आवेदन

आप ग्रेजुएट हैं. भारतीय नौसेना में ऑफिसर बननाचाहते हैं, तो आपके लिए खास अवसर है. भारतीय नौसेना ने कई पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए काफी कम वक्त है. आप जल्द से जल्द आवेदन कीजिए. शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत होंगी नियुक्तियां सभी पद भारतीय नौसेना में […]

आप ग्रेजुएट हैं. भारतीय नौसेना में ऑफिसर बननाचाहते हैं, तो आपके लिए खास अवसर है. भारतीय नौसेना ने कई पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए काफी कम वक्त है. आप जल्द से जल्द आवेदन कीजिए.

शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत होंगी नियुक्तियां

सभी पद भारतीय नौसेना में ऑफिसर के हैं. शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

यह भी पढ़िए
बिहार में सेना भर्ती रैली, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

20 अक्टूबर 2017 है आखिरी तारीख

शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के लिए जारी इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2017 है. उम्मीदवार बिना देर किए आवेदन जल्द से जल्द कीजिए.

यह भी पढ़ें
UGC NET Admit Card 2017 : एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कीजिए डाउनलोड

कुल पदों की संख्या-43

आयु सीमा-इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

ऑफिसर के इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन जरूरी है. इसके अलावा पीजी डिग्री धारकों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें
इंटरव्यू देकर AIR INDIA की भर सकते हैं उड़ान

ऐसे कीजिए आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारतीय नौसेना की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं. अधिसूचना की विस्तृत जानकारी लें. इसके बाद यहां आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कीजिए. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रिंटआउट अपने पास जरूर रख लें. इसके लिए आवेदन शुल्क नहीं है.

यह भी पढ़ें
ग्रेजुएट हैं, तो यूनियन बैंक में है नौकरी का शानदार मौका

चयन प्रक्रिया

शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्‍यू से गुजरना होगा. टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एसएसबी इंटरव्‍यू बैंगलुरु, भोपाल, कोयम्बटूर और विशाखापत्तनम में 17 दिसंबर से 18 मार्च तक आयोजित होंगे. इस इंटरव्यू में पास करने वाले उम्मीदवारों की ही नियुक्ति की जाएगी.

जरूर पढ़ें
बिहार में 10 हजार से अधिक पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

यह भी पढ़ें
बिहार- इंटर स्तरीय पदों के लिए जल्द होगी परीक्षा, परीक्षार्थी हो जायें तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें