22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ग कक्ष के समय डीएसइ कार्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन

देवघर : सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को अब वर्ग कक्ष के वक्त डीएसइ कार्यालय पहुंचेंगे तो उनकी वेतन काट ली जायेगी. स्कूलों में नियमित व गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन पर कोई समझौता नहीं करने का निर्णय जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने लिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा है कि अब स्कूलों में […]

देवघर : सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को अब वर्ग कक्ष के वक्त डीएसइ कार्यालय पहुंचेंगे तो उनकी वेतन काट ली जायेगी. स्कूलों में नियमित व गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन पर कोई समझौता नहीं करने का निर्णय जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने लिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा है कि अब स्कूलों में सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक पठन-पाठन हो रहा है.

बावजूद सरकारी शिक्षक किसी न किसी बहाने से स्कूल छोड़ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय अथवा झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय पहुंच जाते हैं. इससे न सिर्फ विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित होता है, बल्कि कार्यालय के कामकाज में भी बाधा पहुंचता है.

अगर शिक्षकों के साथ किसी प्रकार की समस्या है तो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मिल कर उन्हें बताये. वो भी वर्ग कक्ष के समय नहीं. बल्कि स्कूल बंद होने के बाद जायें. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि शिक्षकों को बार-बार हिदायत देने के बाद भी जिला कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. अब कोई अनुरोध नहीं सुना जायेगा. जो भी शिक्षक कार्यालय में नजर आयेंगे. उनकी हाजिरी काट दी जायेगी. इसके लिए शिक्षक खुद जवाबदेह होंगे. उन्होंने कहा कि अब नया कार्यालय सर्कुलर रोड स्थित सरकार भवन में संचालित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें