Advertisement
सात माह से कर रहे आवंटन का इंतजार
जमशेदपुर: केरोसिन ठेला हॉकर को झारखंड सरकार ने पीडीएस दुकान का लाइसेंस तो दिया, लेकिन पिछले तीन माह से राशन का आवंटन नहीं दिया है. अप्रैल माह से जिले के 367 केरोसिन ठेला हॉकर को केरोसिन का आवंटन बंद है. इस कारण उनके समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गयी है. दुकान मिला खाद्यान्न नहीं […]
जमशेदपुर: केरोसिन ठेला हॉकर को झारखंड सरकार ने पीडीएस दुकान का लाइसेंस तो दिया, लेकिन पिछले तीन माह से राशन का आवंटन नहीं दिया है. अप्रैल माह से जिले के 367 केरोसिन ठेला हॉकर को केरोसिन का आवंटन बंद है. इस कारण उनके समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गयी है.
दुकान मिला खाद्यान्न नहीं
खाद्य आपूर्ति विभाग ने 27 जून 2017 को केरोसिन ठेला हॉकरों को पीडीएस दुकान का लाइसेंस देने से संबंधित आदेश जारी किया था. लाइसेंस के साथ 30 दिन के अंदर खाद्यान्न अौर केरोसिन का आवंटन करने का भी आदेश दिया था. उक्त आलोक में जिले में अबतक 231 ठेला हॉकरों ने पीडीएस दुकान का जुलाई में लाइसेंस लिया. साथ ही दुकान भाड़े में लिया ताकि लाइसेंस के आवेदन में पता जमा कर सके. लेकिन तीन माह तक (अगस्त,सितंबर व अक्तूबर) दुकान का भाड़ा चुकाने के बाद भी अब तक उन्हें खाद्यान्न का आवंटन नहीं मिला है.
जल्द व्यवस्थित होंगी नयी पीडीएस दुकानें
सरकार ने नये पीडीएस दुकानदारों के लिए एजेंसी से इ-पॉश मशीन मंगायी है. जल्द इ-पॉश मशीन की आपूर्ति होेगी. चूंकि खाद्यान्न आवंटन के बाद इ-पॉश मशीन से कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण करना है. इसके बाद पीडीएस दुकान व्यवस्थित ढंग से चलने लगेगी.
-सरयू राय, मंत्री, खाद्य आपूर्ति
हॉकरों को पीडीएस दुकान संचालन के लिए जल्द आवंटन दिया जायेगा. हॉकर के लिए मौजूदा पीडीएस दुकानदारों से राशन कार्ड की कटौती कर नये पीडीएस दुकानों को देने के लिए अॉन लाइन डाटा इंट्री का काम चल रहा है.
– बिंदेश्वरी ततमा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement