ऑल इंडिया संथाली फिल्म एसोसिएशन ने संथाल परगना के दुमका में पहली बार राष्ट्रीय जनजातीय लघु फिल्म महोत्सव आयोजित कर युवाओं के लिए एक मिसाल पेश किया है. हमारे आदिवासी समाज के युवक-युवतियों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. झारखंड में जनजातीय भाषाओं के फिल्मों के निर्माण के क्षेत्र में ढेर सारे युवा आगे बढ़ रहे हैं.
इस तरह के आयोजन से संताली फिल्मों को नयी दिशा मिलेगी. फिल्म ‘रेंगेच ऑर रूवा’ अर्थात गरीबी और भुखमरी, एड्स जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूकता पर बनी है. इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा. आदिवासी युवा ग्रामीण इलाकों से निकलकर अपने हुनर और प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो सुखद है.
नवल किशोर सिंह, दुमका