कोलकाता : अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो बारिश दीवाली व काली पूजा के रंग में भंग डाल सकती है. मौसम विभाग ने महानगर एवं पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इसके साथ ही झारखंड और बिहार के भी कई ईलाकों में दीपावली के मौके पर बारिश का खतरा है.
बताते चलें कि झारखंड की राजधानी रांची और औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर में भी बारिश का खतरा है. बुधवार को देर शाम रांची, जमशेदपुर, गुमला, हजारीबाग सहित कई और जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी. काफी देर तक होती रही बारिश के कारण त्योहारी मौसम में लगी दुकानों के दुकानदार परेशान नजर आये.
माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां और पूजन सामग्री से सजी दुकानें बारिश की वहज से फिकी पड़ गयी. वहीं पटाखा दुकानदार भी अपने दुकान समेटते नजर आये. आपको बता दें कि इस साल का दशहरा भी बारिश के कारण फिका रहा. पूजा पंडालों में दर्शकों की भीड़ भी बारिश के कारण प्रभावित हुई. वहीं पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी अच्छा था. अचानक बुधवार को आसमान में काले बादल घुमड़ने लगे और बारिश होने लगी.
कोलकाता के मौसम विभाग के अनुसार महानगर में शनिवार तक हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जीके देवनाथ ने बताया कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न गांगेय इलाकों में शनिवार सवेरे तक बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए एक निम्न दबाव के कारण मौसम में यह बदलाव होने की संभावना है.
वहीं दूसरी ओर राज्य के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के साथ-साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी बहेगी. स्थिति को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने का परामर्श दिया गया है.