मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण के कुंदवा चैनपुर थानांतर्गत समनपुर गांव में आज जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन सदस्यों की मौत हो गयी. कुंदवा चैनपुर थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतकों में नरेश राय (50), उनके पोते प्रिंस कुमार (05) एवं नातिन मेनिका कुमारी (12) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नरेश राय की झोपड़ी में चार-पांच दिन पूर्व सांप निकला था, जिससे बचाव के लिए एक दवा घर में रखा गया था.
अभय ने बताया कि आज सुबह नरेश राय ने अपनी नातिन मेनिका कुमारी को चाय बनाने को कहा. पुलिस के अनुसार मेनिका के मानसिक रूप से पूरी तरह परिपक्व नहीं होने के कारण उसने चायपत्ती की जगह उसकी तरह दिखने वाले उक्त दवा दवा को डाल दिया. जिसके बाद इन तीनों ने तैयार चाय पी और नरेश राय दोनों बच्चों को साथ लेकर खेत में काम करने चले गये जहां उनकी स्थिति बिगड़ी और वे बेहोश हो गये. अभय ने बताया कि तीनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाने पर उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.