Advertisement
खगड़िया में अपराधी व पुलिस के बीच मुठभेड़, छह गिरफ्तार
खगड़िया : पुलिस व अपराधियों के बीच मंगलवार को मोरकाही थाना क्षेत्र के छमसिया गांव में मुठभेड़ हुई. इस दौरान अपराधियों की ओर से लगभग एक दर्जन तथा पुलिस की ओर से डेढ़ दर्जन गोलियां चलायी गयी. हालांकि मोस्टवांटेड नक्सली मनोज सदा पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गया. जबकि एसटीएफ पटना […]
खगड़िया : पुलिस व अपराधियों के बीच मंगलवार को मोरकाही थाना क्षेत्र के छमसिया गांव में मुठभेड़ हुई. इस दौरान अपराधियों की ओर से लगभग एक दर्जन तथा पुलिस की ओर से डेढ़ दर्जन गोलियां चलायी गयी.
हालांकि मोस्टवांटेड नक्सली मनोज सदा पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गया. जबकि एसटीएफ पटना स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो देसी राइफल व आधा दर्जन कारतूस बरामद किया गया. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि छमसिया में अपराधियों का गिरोह नक्सली मनोज सदा के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ है. सोमवार की सुबह तीन बजे के आसपास संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को देखते ही नक्सली मनोज सदा फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गया. अपराधियों द्वारा लगभग एक दर्जन चक्र गोलियां चलायी गयी. पुलिस द्वारा भी लगभग डेढ़ दर्जन चक्र गोलियां चलायी गयी. उन्होंने बताया कि संयुक्त ऑपरेशन में आधा दर्जन अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी : उन्होंने बताया कि नक्सली मनोज सदा से जुड़े छह अपराधियों में अमौसी निवासी जंगली सदा के पुत्र बिजली सदा, गुर्दी कोठी के चमरू सदा के पुत्र रंजीत सदा, छमसिया के ओपी सदा के पुत्र अजय कुमार, राजकुमार सदा के पुत्र संतोष कुमार, झिंग सिंह चौधरी के पुत्र तुफान चौधरी व भोला पंडित के पुत्र सुमित पंडित को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ के दो अफसर तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह सफलता मिली है.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व छमसिया में टुन्ना यादव को गोली मारी गयी थी. उस समय भी घटना को जातीय रूप देने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन पुलिस की नजर उस समय से ही अपराधियों पर थी. बिजली सदा का नाम अमौसी नरसंहार में भी था. हालांकि न्यायालय द्वारा बिजली को बरी कर दिया गया है.
पुलिस से नहीं बचेंगे नक्सली
सहरसा व खगड़िया में नक्सली गतिविधि में शामिल मनोज सदा की भी गिरफ्तारी की जायेगी. गिरफ्तारी के लिए कांबिंग ऑपरेशन चलाया जायेगा. एसपी ने बताया कि नक्सली मनोज की तलाश जारी है. पुलिस पर गोली चलाने के आरोपित मनोज पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
पानी में फेंकी राइफल
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने आर्म्स को पानी में फेंक दिया था. आर्म्स की बरामदगी के लिए पुलिस ने कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बिजली सदा ने स्वीकार किया है कि उसने अपना हथियार पानी में फेंक दिया.
वर्चस्व को लेकर एकजुट हुए थे अपराधी
छमसिया में जलकर व जमीन के वर्चस्व को लेकर अपराधी एकजुट हुए थे. छमसिया में बाढ़ का पानी घटने के साथ मछली पर कब्जा जमाने को लेकर अपराधी अपना प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement