अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अयोध्या पहुंच रहे हैं, वे इस वर्ष यहीं पर अपनी दीवाली मनायेंगे. मुख्यमंत्री यहां सरयू के तट पर दिव्य दीपावली का आयोजन करवा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार अयोध्या में एक बार फिर त्रेता युग को जीवंत करने की कोशिश की जायेगी.
Advertisement
आज अयोध्या में दीवाली मनायेंगे आदित्यनाथ, त्रेता युग को किया जायेगा जीवंत, सरयू तट पर जलेंगे 1.71 लाख दीये
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अयोध्या पहुंच रहे हैं, वे इस वर्ष यहीं पर अपनी दीवाली मनायेंगे. मुख्यमंत्री यहां सरयू के तट पर दिव्य दीपावली का आयोजन करवा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार अयोध्या में एक बार फिर त्रेता युग को जीवंत करने की कोशिश की जायेगी. आदित्यनाथ यहां त्रेता […]
आदित्यनाथ यहां त्रेता युग को जीवंत करते हुए मुनि वशिष्ठ के रूप में अयोध्या की धरती पर पुष्पक विमान की तरह सजाये गये हेलीकॉप्टर से उतरने वाले भगवान श्रीराम की आगवानी भी करने वाले हैं. अयोध्या में दिव्य दीपावली के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अयोध्या के सहस्त्रधारा घाट पर महाआरती की तैयारियां पूरी हो गयीं हैं. आज रात सरयू तट पर 1.71 लाख दीप आसमान के तारों के रूप में जगमगाने वाले हैं.
अयोध्या में एक बार फिर से हलचल नजर आ रही है. इससे पहले 1991 में कल्याण सिंह के जमाने में हलचल हुई थी. लेकिन इस बार के हलचल में तनाव नहीं बल्कि खुशी है. भगवान श्रीराम अयोध्या की आत्मा में बसते हैं, इसलिए लोगों में आदित्यनाथ के दौरे को लेकर बहुत खुशी है.
पिछले दिनों यह खबर आयी थी कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या को केंद्र में रखकर काफी योजनाएं बना रहे हैं और जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में सरयू तट पर भगवान राम की विशाल प्रतिमा बनवाने की योजना पर काम कर रही है. यह सरकार की नव्या अयोध्या योजना का अंग है. राज्य के पर्यटन मंत्रालय ने इस संबंध में राज्यपाल राम नाईक के सामने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया है. सरकार इस योजना पर काम कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती है. कहा जा रहा है कि यह प्रतिमा 100 मीटर तक ऊंची होगी, हालांकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में अभी फैसला नहीं हुआ है.
भगवान राम की प्रतिमा का सरयू घाट पर निर्माण तब आरंभ किया जायेगा, जब इस संबंध में राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण से क्लियरेंस मिल जायेगा. इस संबंध में पर्यटन विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी प्रस्ताव का एक स्वरूप तैयार किया गया है और एनजीटी को अनुमति मांगने के लिए पत्र भेजा जायेगा. इसके साथ ही सरयू तट पर रामकथा गैलरी का निर्माण किया जायेगा. दिगंबर अखाड़ा परिसर में एक मल्टी परपस आडिटोरियम का निर्माण भी किया जायेगा. इस इंटीग्रेटेड प्लान के लिए 195.89 करोड़ रुपये का डीपीआर पर्यटन विभाग ने तैयार किया है और इसे केंद्र को भेजा गया है, इसमें 133.70 करोड़ रुपये केंद्र से राज्य को प्राप्त होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement