Advertisement
जांच: निर्देश के अनुसार तैयार नहीं किये गये थे सृजन बैंक के दस्तावेज, कागजात में त्रुटि, सीबीआइ ने लौटाया
भागलपुर: सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के सबौर स्थित कार्यालय में पूर्व में चलनेवाले बैंक के कागजात की फाइल तैयार हो चुकी है. लेकिन फाइल को स्वीकार करने से सीबीआइ के अधिकारी ने इंकार कर दिया. सीबीआइ ने सृजन बैंक की फाइल में त्रुटि दिखाते हुए लौटा दी. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ द्वारा बताये […]
भागलपुर: सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के सबौर स्थित कार्यालय में पूर्व में चलनेवाले बैंक के कागजात की फाइल तैयार हो चुकी है. लेकिन फाइल को स्वीकार करने से सीबीआइ के अधिकारी ने इंकार कर दिया. सीबीआइ ने सृजन बैंक की फाइल में त्रुटि दिखाते हुए लौटा दी. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ द्वारा बताये गये तरीके के अनुसार सृजन बैंक की फाइल को तैयार किया जा रहा है.
हर कागज की मांगी गयी है विवरणी. दरअसल, सृजन कार्यालय में पूर्व में बैंक के कागजात को एक जगह इकट्ठा कर लिया गया था. उसे सेक्शन वाइज सजाकर सीबीआइ को संबंधित अधिकारी सौंपने चले गये थे. लेकिन सीबीआइ के अधिकारियों का कहना था कि ऐसे नहीं चलेगा. उन्हें हर कागजात का डिटेल एक पन्ने (इंडेक्स) में दें. सभी कागजात पर पेज नंबर अंकित करें. उस पेज का उल्लेख इंडेक्स में जरूर हो. यही नहीं बैंक के हर सेक्शन की अलग-अलग फाइल तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद कागजात की फाइल तैयार कर चुकी टीम दोबारा नये निर्देश के अनुसार तैयार करने में जुट गयी है.
तीन सेक्शन की सूची तैयार, चौथे की हो रही तैयारी. सृजन कार्यालय में तीन सेक्शन की जब्ती सूची तैयार हो चुकी है. चौथे सेक्शन यानी कपड़े की सूची तैयार करने की शुरुआत हो चुकी है. अभी तक जेनरेटर, सत्तू, चूड़ा, बिंदी आदि की सूची तैयार हुई है. कपड़े की सूची तैयार की जा रही है. इसमें भी सीबीआइ ने इंडेक्स के साथ सूची तैयार करने और हर सेक्शन की अलग-अलग फाइल तैयार कर सौंपने के लिए कहा है.
दो कर्मियों को टीम से हटाया. सृजन कार्यालय में 11 सरकारी कर्मियों की टीम जब्ती सूची तैयार कर रही है. टीम के नेतृत्व के लिए मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. सूत्रों के अनुसार इसमें पूर्व में सृजन के दो कर्मी को भी रखा गया था. लेकिन बाद में कुछ कारणवश उन्हें हटा दिया गया.
एक बार सीबीआइ आ चुकी है सृजन कार्यालय. सृजन द्वारा 1200 करोड़ से भी अधिक सरकारी राशि के घोटाले मामले में सृजन दफ्तर को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है. घोटाला उजागर होने के बाद से सृजन कार्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. सृजन कार्यालय में रखे सारे सामान की जब्ती सूची तैयार की जा रही है. सारी सूची सीबीआइ को सौंपी जायेगी. यहां अब तक एक बार सीबीआइ की टीम पहुंच चुकी है.
तीन अधिकारियों से हुई पूछताछ
सृजन घोटाला मामले में मंगलवार को तीन अधिकारियों से सीबीआइ ने सबौर स्थित अपने कैंप कार्यालय में पूछताछ की. पूछताछ में जो अधिकारी शामिल हुए, वे अपनी गाड़ी का नेम प्लेट ढंक कर पहुंचे थे. सूत्रों का कहना था कि उनमें से एक अधिकारी आइएएस रैंक के थे. हालांकि जितनी तेजी में उनकी गाड़ी सीबीआइ के कैंप कार्यालय परिसर में घुसी, पहचान कर पाना मुश्किल था. एक घंटे तक पूछताछ के बाद वे सभी चले गये. इससे पहले भी कई अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है. मंगलवार को भी सीबीआइ एसपी किरण एस कैंप कार्यालय पहुंचे थे.
पूजा छुट्टी में जायेंगे सीबीआइ के कई अधिकारी
दीवाली व छठ पर्व की छुट्टी में सीबीआइ के कई अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने घर जायेंगे. हालांकि बताया जा रहा है कि टीम में शामिल कुछ लोग पर्व के दौरान भागलपुर में ही रहेंगे. वे जांच जारी रखेंगे. कुछ लोग अपने घर के लिए मंगलवार रात प्रस्थान भी कर गये. पर्व के दौरान सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी. ज्ञात हो कि सृजन घोटाला मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. इसके लिए जांच टीम सबौर स्थित बीएयू परिसर में कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement