11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

108 लीटर नकली शराब व 577 तैयार बोतल के साथ एक आरोपित गिरफ्तार 70 से अधिक अंडा का कार्टून व 1400 खाली बोतल को भी पुलिस ने किया जब्त अंडा के कार्टून में पैक कर धनबाद भेजी जा रही थी शराब की खेप शराब माफियाओं के तार खंगालने में जुटी पुलिस, तफ्तीश शुरू जामताड़ा : […]

108 लीटर नकली शराब व 577 तैयार बोतल के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
70 से अधिक अंडा का कार्टून व 1400 खाली बोतल को भी पुलिस ने किया जब्त
अंडा के कार्टून में पैक कर धनबाद भेजी जा रही थी शराब की खेप
शराब माफियाओं के तार खंगालने में जुटी पुलिस, तफ्तीश शुरू
जामताड़ा : जामताड़ा में एक बार फिर पुलिस ने नकली शराब बनानेवाले फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. उत्पाद विभाग व जामताड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुखजोड़ा पंचायत के जुरगुडीह गांव में छापेमारी कर 108 लीटर नकली विदेशी शराब, 577 बोतल नकली शराब, 1400 खाली बोतल तथा विभिन्न ब्रांड के स्टीकर पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपित बुधन राय को भी गिरफ्तार किया है.
उत्पाद विभाग ने जब्त सभी शराब को अपने कब्जे में लेकर उत्पाद विभाग जामताड़ा ले आया है. साथ ही इस धंधा में और कितने लोग शामिल हैं. इसकी तफ्तीश की जा रही है. जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जुरगुडीह गांव में नकली विदेशी शराब का फैक्ट्री चल रहा है. उसके बाद उत्पाद विभाग ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से जुरगुडीह निवासी बुधन राय के घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बुधन के घर करीब 70 से अधिक अंडा के कार्टून में नकली विदेशी शराब को जब्त किया. साथ ही आरोपी के घर के पीछे अंडा के कार्टून में बंद 1400 खाली बोतल को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपित के पास से आरएस, ओसी ब्लू, आइबी ब्रांड का स्टीकर बरामद किया था.
ब्रांडेड स्टीकर लगा खपा रहे थे नकली शराब: उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार बुधन राय से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बोतल में नकली शराब भर कर और ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर (आरएस, आइबी, ओसीब्लू) लगा देता था. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित के द्वारा शराब बनानेवाले मशीन को हटा दिया गया था. हालांकि उत्पाद विभाग यह पता लगा रहा है कि आरोपित के द्वारा उक्त मशीन को कहां रखा गया है.
गुप्त सूचना पर नकली शराब जब्त किया गया है. एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया है. इस धंधे में कहां-कहां के माफिया संलिप्त हैं. इसकी तरफ्तीश की जा रही है. शीघ्र ही कारोबार से जुड़े अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
निर्मल मरांडी, दारोगा, उत्पाद विभाग
बिहार में खपायी जा रही थी शराब
बता दें कि छह अगस्त को पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव में छापेमारी कर शराब बनाने वाले फैक्ट्री का भंडफोड़ किया था. इस दौरान पुलिस ने यहां से करीब 10 लाख का नकली शराब बरामद किया था. इसी तरह जामताड़ा के जुरगुडीह गांव में भी पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस सूत्र के अनुसार शराब माफिया शराब को पहले धनबाद के माफिया को देते थे. उसके बाद वहां से बिहार के विभिन्न जिला में खपाने का काम किया करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें