14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय शाह का बचाव क्यों : डॉ बलमुचू

जमशेदपुर: राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने मंगलवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमित शाह अौर जय शाह के बचाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आने से गड़बड़ी की आशंका को बल मिलता है. सरकार इस मामले में बचाव की मुद्रा में है यानी कहीं कोई गड़बड़ी […]

जमशेदपुर: राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने मंगलवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमित शाह अौर जय शाह के बचाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आने से गड़बड़ी की आशंका को बल मिलता है. सरकार इस मामले में बचाव की मुद्रा में है यानी कहीं कोई गड़बड़ी हुई है. जय शाह पर भ्रष्टाचार के आरोप से संबंधित समाचार सामने आने के संबंध में डॉ बलमुचू ने कहा सरकार क्यों नहीं मामले में दूध का दूध अौर पानी का पानी करना चाहती है. अखिर केंद्र की भाजपा सरकार खुद को साफ-सुथरा बताती रही है.
कांग्रेस को कम आंकने से भाजपा को हुआ भारी नुकसान : सांसद बलमुचू ने कहा कि गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी ही नहीं बल्कि वहां की जनता ने चुनाव जीता है. यह बात भाजपा को अब समझने की जरूरत है. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को कम आंकने की भूल की. इस कारण गुरदासपुर में भारी मतोें के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा.मौके पर सरदार बलदेव सिंह, नट्टू झा, संजय यादव, विजय यादव, रियाज खान, परविंदर सिंह, राकेश साहू आदि उपस्थित थे.
2019 में कांग्रेस की वापसी होगी
डॉ बलमुचु ने दावा किया कि गुरदासपुर का परिणाम यह संकेत दे रहा है कि वर्ष 2019 में कांग्रेस की वापसी होगी. देश की जनता झूठे वायदे करने वाले को पहचान चुकी है. कालाधन देश में कब आयेगा, अब केंद्र सरकार इस पर कुछ बोलना भी नहीं चाह रही है.
एक माह के अंदर होगी राहुल की ताजपोशी
सांसद बलमुचू ने दावा किया कि एक माह के अंदर राहुल गांधी की बतौर अध्यक्ष ताजपोशी की जायेगी. झारखंड समेत दूसरे सभी राज्यों से प्रदेश के डेलीगेट ने पार्टी हाइकमान को निर्णय के लिए अधिकृत कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें