22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के खून का एक-एक कतरा झारखंड के युवाओं पर कर्ज : सुदेश

धनबाद: आजसू पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि शहीदों के खून का एक-एक कतरा झारखंड के युवाओं पर कर्ज है. झारखंड आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला. वह मंगलवार को स्टील गेट में शहीद मनींद्र नाथ मंडल की 23 वीं […]

धनबाद: आजसू पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि शहीदों के खून का एक-एक कतरा झारखंड के युवाओं पर कर्ज है. झारखंड आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला. वह मंगलवार को स्टील गेट में शहीद मनींद्र नाथ मंडल की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण के लिए खून बहाने वाले शहीदों को राजनीतिक चश्मे से नहीं, बल्कि श्रद्धा की दृष्टि से देखा जाना चाहिए. शहीदों को राजनीतिक दलों में बांटने के बजाय, सभी को उनके सपनों को साकार करने का प्रयास करना चाहिए. यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
आंदोलन व शहादत से मिला झारखंड : श्री महतो ने कहा कि आंदोलन और शहादत से झारखंड राज्य मिला है. परंतु राज्य के आंदोलनकारियों के परिवार उपेक्षित हैं. उनकी खबर लेने वाला कोई नहीं है. लोगों ने आंदोलन का नेतृत्व तो किया, परंतु आज उन्होंने आंदोलनकारियों और शहादत को नजर अंदाज कर अपनी संस्कृति ही बदल ली है. आज झारखंड की सोच को यहां की संस्कृति के अनुरूप आगे ले जाने की जरूरत है. आजसू नेता ने झारखंड की रघुवर सरकार पर गर्व करते हुए कहा कि धनबाद में खुल रहे कोयलांचल विश्वविद्यालय के नाम के आगे बिनोद बिहारी महतो का नाम जोड़े जाने से ही पता चलता है कि यह सरकार झारखंड के शहीदों के लिए अथवा यहां के आंदोलनकारियों के लिए किस हद तक चिंतित है. उन्होंने धनबाद के मेयर से शहीद मनींद्र नाथ मंडल की प्रतिमा लगाने की मांग की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद मनींद्र की पत्नी ने रेखा मंडल ने की. जबकि मेयर शेखर अग्रवाल, गोलक मंडल, प्रफुल्ल मंडल आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर वैभव सिन्हा, धरनीधर मंडल, वार्ड पार्षद (24) मंजू देवी, गणपत महतो, हलधर महतो, रमेश टुडू, कंसारी मंडल, पवन महतो, मंटू महतो, संतोष महतो, रीत लाल महतो, जीत लाल सिंह, महेश पासवान, सुधीर कुमार दास आदि उपस्थित थे.
स्टील गेट से निकाली प्रभातफेरी : शहीद मनींद्र को श्रद्धांजलि देने सुबह पांच बजे स्टील गेट स्थित शहीद वेदी से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें नागेश्वर प्रसाद साव, गोलक मंडल, मागा प्रसाद महतो, हिरेन मंडल, निर्मल मंडल, विनोद महतो, भरत दास, अजय दास, मथुरा प्रसाद महतो, राजू महतो, हेमंत मंडल, अमित महतो के अलावा कोलाकुसमा के सैकड़ों ग्रामीण थे. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व नारायण भोज का आयोजन किया गया.
‘विज्ञापनों में ही सिमटा रघुवर सरकार का विकास’
धनबाद. रघुवर सरकार का विकास केवल विज्ञापनों में ही सिमटा है. धरातल पर काम नहीं हो पा रहा है. उक्त बातें आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने मंगलवार को कही. श्री महतो यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार एक हजार दिन पूरा होने पर जश्न मना रही है. उसे सही नहीं ठहराया जा सकता. अगर जनता जश्न मनाती तो अच्छा लगता. अर्से बाद झारखंड में बहुमत की सरकार बनी है. सरकार को आत्ममंथन करना चाहिए कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पायी या नहीं. आजसू सरकार का समर्थन भी कर रही है और विरोध भी, के सवाल पर उन्होंने कहा कि समर्थन का मतलब आंख मूद कर हर काम को सही ठहराना नहीं है. आजसू गलत चीजों का विरोध करती रहेगी. आजसू मिशन 2019 की तैयारी में लगी है. किस दल के साथ गंठबंधन होगा यह तय नहीं है. इस दौरान टुंडी विधायक राज किशोर महतो, आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो, हलधर महतो भी मौजूद थे.
कई ने थामा आजसू का दामन
आजसू प्रमुख के सामने जिला परिषद के पूर्व सदस्य सहदेव सिंह, झामुमो के टुंडी प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष नुनूलाल मुर्मू तथा नावाटांड़ (गोविंदपुर) के मुखिया इशाक अंसारी ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. तीनों के साथ उनके कई समर्थकों ने भी आजसू की सदस्यता ली.
झारखंड आंदोलन के महानायक को मिला सम्मान : राज सिन्हा
भाजपा नेता और विधायक राज सिन्हा ने कहा कि 40 वर्षों से धनबाद में विश्वविद्यालय की मांग लंबित थी. इसे सदन में उठाकर न केवल विवि निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री से करवायी, बल्कि धनबाद विश्व विद्यालय के नाम के आगे बिनोद बाबू के नाम को जोड़ राज्य सरकार ने झारखंड आंदोलन के महानायक को सम्मान देने का काम किया है.
व्यक्तित्व के धनी थे मनींद्र : राजकिशोर
टुंडी के विधायक राजकिशोर महतो ने कहा कि मनींद्र नाथ मंडल व्यक्तित्व के धनी थे. वह झारखंड आंदोलन के प्रति समर्पित थे. शहीद आंदोलनकारियों का उद्देश्य झारखंड बनने के 17 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है. इसके लिए सभी को एक साथ आगे आना होगा.
विकास के लिए बना झारखंड : नागेंद्र
बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि शहीदों की विचारधारा के फलस्वरुप राज्य का निर्माण हुआ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया. उद्देश्य राज्य में छोटे-छोटे राज्यों का गठन कर विकास करना था. इस दिशा में रघुवर की सरकार आगे बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें