10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर: शिक्षक नियुक्ति फरजीवाड़ा का मामला, 14 शिक्षकों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल, कोर्ट ने लिया संज्ञान

देवघर: देवघर जिला में फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक पद पर बहाल होने के 14 नामजद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है. अनुसंधान पूर्ण करने के बाद आइओ ने सीजेएम केके प्रसाद की अदालत में चार्जशीट जमा कर दिया है, जिसमें आरोपी शिक्षकों की संलिप्तता को सही ठहराया गया है. […]

देवघर: देवघर जिला में फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक पद पर बहाल होने के 14 नामजद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है. अनुसंधान पूर्ण करने के बाद आइओ ने सीजेएम केके प्रसाद की अदालत में चार्जशीट जमा कर दिया है, जिसमें आरोपी शिक्षकों की संलिप्तता को सही ठहराया गया है. साथ ही अन्य तीन आरोपियों के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा है.

आरोप पत्र दाखिल करने के बाद कोर्ट ने सभी 14 आरोपितों के विरुद्ध संज्ञान लिया है व सम्मन जारी करने का आदेश दिया है. यह मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा के बयान पर नगर थाना में दर्ज हुआ है, जिसमें फर्जीवाड़ा करनेवाले कुल 17 शिक्षकों को आरोपी बनाया गया है. इन आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 417, 420, 467, 468, 471, 120 बी लगायी गयी है.
क्या था मामला
देवघर जिले में कक्षा एक से पांच व छह से आठ तक के विद्यालयों में शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक बनने का मामला दस्तावेजों की जांच के बाद खुलासा हुआ था. शिक्षा विभाग से जुड़े इस मामले की उजागर होने के बाद जांच करायी गयी, जिसमें डिग्री को सही नहीं पाया गया इसके चलते जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा के बयान पर नगर थाना में कांड संख्या 226/2016 विगत चार मई 2016 को दर्ज किया गया जिसमें कुल 17 शिक्षकों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने 14 शिक्षकों की संलिप्तता को सही ठहराते हुए आरोप पत्र दाखिल किया है.
जिन शिक्षकों के विरुद्ध दिया गया आरोप पत्र
नाम अावास
1.मनीष कुमार शांति शिवम होटल के निकट देवघर
2.संतोष कुमार सलौनाटांड़, देवघर
3.विनोद कुमार दास बरियारबांधी, देवघर
4.अर्चना भारती करहरिया, गोड्डा
5. ज्योतिष कुमार मंडल गौरीपुर, कुंडा देवघर
6. घनश्याम मुरारी बाघी,लहेरिया नगर, बेगूसराय
7. सीताराम यादव अर्जुना, मोहनपुर, देवघर
8. रतन कुमार सिन्हा शास्त्री नगर, मुंगेर
9. पोली सेन पतना, बरहरवा, साहिबगंज
10. दिलीप कुमार दास ओरिया, जसीडीह, देवघर
11. शांतनु सौरभ मुगलबाजार, मुंगेर, बिहार
12.रीता कुमारी सुजाता नगर बोधगया, गया
13. सुजीत कुमार सुजाता नगर, बैजुबिगहा, बोधगया
14.पवन कुमार दास ठाढ़ीदुल्लमपुर, कुंडा, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें