17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस : बाजार हुआ गुलजार, झारखंड में 1439.75 करोड़ का हुआ कारोबार

राजधानी में 403.13 करोड़ का कारोबार राजेश कुमार रांची समेत पूरे झारखंड में धनतेरस पर लोगों ने खूब खरीदारी की. एक अनुमान के मुताबिक, इस मौके पर पूरे झारखंड में कारोबार का आंकड़ा 1439.75 करोड़ रुपये को पार कर गया. वहीं राजधानी रांची में 403.13 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, कैमरा, कंप्यूटर-लैपटॉप, […]

राजधानी में 403.13 करोड़ का कारोबार
राजेश कुमार
रांची समेत पूरे झारखंड में धनतेरस पर लोगों ने खूब खरीदारी की. एक अनुमान के मुताबिक, इस मौके पर पूरे झारखंड में कारोबार का आंकड़ा 1439.75 करोड़ रुपये को पार कर गया. वहीं राजधानी रांची में 403.13 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, कैमरा, कंप्यूटर-लैपटॉप, मोबाइल, बरतन आदि के बाजारों में खूब रौनक रही. सर्राफा व्यवसाय 380 करोड़ रुपये का रहा. वहीं कार, बाइक व वाणिज्यिक वाहनों का कारोबार 517.75 करोड़ रुपये का हुआ. इसी तरह 136 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान व 104 करोड़ रुपये के बरतन की खरीदारी हुई. देर रात तक ज्वेलरी दुकानों में महिलाओं की भीड़ लगी रही.
महंगी गाड़ियों की डिमांड
प्रेमसंस मोटर से कुल 600 कार की डिलिवरी हुई. बीएमडब्ल्यू टाइटेनियम ऑटो से धनतेरस के दिन सबसे महंगी गाड़ी एक करोड़ 50 लाख रुपये की सेवेन सीरीज की डिलिवरी हुई. यहां कुल 11 गाड़ियों की डिलिवरी हुई. वहीं ऑडी रांची से भी 10 गाड़ियों की डिलिवरी की गयी.
सबसे ज्यादा ऑडी क्यू-3 एवं ए-5 की मांग रही. वहीं टॉपलिंक टोयोटा से 30 इनोवा क्रिस्टा व 20 फॉर्च्यूनर लग्जरी कार की डिलिवरी हुई. यहां से कुल 90 कार की डिलिवरी हुई. मारुति में सबसे अधिक मांग स्विफ्ट डिजायर, वैगनआर, बलेनो और ऑल्टो की रही.
इलेक्ट्रॉनिक बाजार
धनतेरस के मौके पर शहर के लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान की खूब खरीदारी की़ सामान खरीदने के लिए कई लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी थी़ धनतेरस के मौके पर बुक कराये गये सामान की डिलिवरी ली़
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में सबसे तेज चाल एलइडी टीवी की रही. ग्राहकों को फाइनेंस की आसान सुविधा मिलने से बिक्री खूब हुई. सबसे अधिक 32 इंच और 43 इंच की एलइडी की मांग रही. वहीं रेफ्रिजरेटर व ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की भी खूब डिमांड रही. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लोगों ने राज्य में लगभग 136 करोड़ रुपये खर्च किये. सिर्फ रांची में 40.8 करोड़ रुपये की बिक्री हुई.
सर्राफा बाजार
धनतेरस के मौके पर सोना, चांदी व हीरे के गहनों के अलावा सोना व चांदी के सिक्के की खूब मांग रही. पहले से बुकिंग कराये लोगों को धनतेरस के मौके पर खरीदारी करने में अधिक परेशानी नहीं हुई. कई दुकानों में लोग खरीदारी के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. खरीदारी करने के लिए लोग सुबह से ही घर से निकल गये थे़ धनतेरस को लेकर दुकानदारों ने भी खास तैयारी कर रखी थी.
धनतेरस के साथ-साथ लोगों ने लगन की भी खरीदारी की. इस कारण बिक्री उम्मीद से अधिक हुई. पूरे साल के दौरान प्रदेश में इन सामान का कारोबार लगभग 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का होता है. शुक्रवार को राज्य में लगभग 380 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.रांची में लगभग 144.40 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान है. तनिष्क में सबसे अधिक नौ लाख रुपये के कान और गले का सेट पद्मावती कलेक्शन बिका.
ऑटोमोबाइल बाजार
ऑटोमोबाइल बाजार में खूब बिक्री होने से डीलर उत्साहित दिखे. डीलरों का कहना था कि धनतेरस के लिए एक माह पहले से ही तैयारी चल रही थी. उम्मीद के अनुसार बिक्री हुई. अधिकांश लोग परिवार और दोस्तों के साथ कार व बाइक की डिलिवरी लेने पहुंचे थे. डिलिवरी के लिए खास व्यवस्था की गयी थी.
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि राज्य भर के डीलरों के यहां से कुल 4,000 से अधिक कारों की बिक्री होने की उम्मीद है. प्रति कार औसतन कीमत छह लाख रुपये के हिसाब से यह 240 करोड़ रुपये होता है.
वहीं दो पहिया वाहनों की बात करें तो राज्य भर में 26,500 पीस बाइक व स्कूटी की बिक्री हुई. इनकी कीमत 145.75 करोड़ रुपये होती है. इसी प्रकार वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री लगभग 130 करोड़ रुपये की हुई. इनमें ट्रक, टेंपो, डंपर, ट्रैक्टर आदि शामिल हैं. सेकेंड हैंड कार व बाइक भी लगभग तीन करोड़ रुपये के बिक गये.
बरतन बाजार
धनतेरस के मौके पर बरतन बाजार खरीदारों से गुलजार रहा़ बरतन बाजार में लोगों की खूब भीड़ रही. देर रात तक लोग खरीदारी करते देखे गये़ बरतन के मुख्य बाजार चर्च रोड, अपर बाजार के अलावा अन्य बाजारों में सुबह से ही भीड़ दिखी. दुकानदारों ने भी सुबह से दुकानें खोल रखी थीं. कई लोगों ने छठ पूजा के लिए पीतल का सूप, बाल्टी, लोटा आदि की खरीदारी की. वहीं किचन के लिए लोगों ने जूसर, मिक्सर, ग्राइंडर, चूल्हा, कुकर, इंडक्शन की खरीदारी की. लोगों ने राज्य में कुल 104 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की. बरतन की खरीदारी करनेवाले लोगों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार कीमत अधिक थी.
इस धनतेरस पर मोबाइल की खूब बिक्री हुई. युवाओं में काफी क्रेज देखा गया. पहले ही विभिन्न मॉडलों का स्टॉक दुकानदारों को उपलब्ध करा दिया गया था.
-राजू चौधरी, निदेशक, बालाजी सेलफोन
तीन से चार दिनों से बाजार ने जोर पकड़ लिया था. कई लोगों ने पहले ही बुकिंग करायी थी, जबकि कई लोग हाथों हाथ खरीदारी की. लोगों ने खरीदारी में कोई संकोच नहीं किया.
-विशाल आर्या, प्राेपराइटर, तनिष्क, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स
धनतेरस पर लोगों को अधिक परेशानी न हो, इसके लिए सुबह छह बजे से ही डिलिवरी शुरू कर दी गयी थी. 600 से अधिक कार की डिलिवरी की गयी. धनतेरस का बाजार उम्मीद से अधिक रहा.
-पुनीत कुमार पोद्दार, सीएमडी, प्रेमसंस मोटर
लोग सुबह से दुकानों में खरीदारी करने पहुंचने लगे थे. दोपहर तीन बजे के बाद अचानक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे ज्यादा लोग पीतल के सामान की खरीदारी कर रहे थे.
-गौरी प्रसाद, प्रोपराइटर, गौरी किचन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें