बेंगलुरु : पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर के बाहर हुई हत्या की जांच कर रही एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक की सीसीटीवी फुटेज से एक बड़ी तस्वीर निकाली है. घटना से पहले इलाके की रेकी करने का युवक पर संदेह है.
एसआईटी में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि यह तस्वीर एक सीसीटीवी कैमरा से हासिल दो वीडियो क्लिप से निकाली गई. तस्वीर को बड़ा करने के लिए पुलिस ने विदेश स्थित एक फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की मदद ली. अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा क्योंकि वह एक हेलमेट पहने हुए है.