रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज मनोज नगेशिया के परिजनों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दिवगंत नगेशिया के परिजनों को आश्वासन दिया कि इस दु:ख की घड़ी में सरकार उनके साथ है. उन्होंने उनकी पत्नी को तत्काल नौकरी में बहाल किये जाने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोज नगेशिया का गांव बूढ़ागांव विकास का प्रतीक बनेगा. सिमडेगा डीसी को गांव के विकास के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है. मनोज नगेशिया की हत्या इसी महीने सात अक्तूबर को नक्सली संगठन पीएलएफआइ ने गोली मार कर कर दी थी.
मनोज नगेशिया भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष थे और उन्हें पीएलएफआइ ने गोली मार दी थी. इसकी जानकारी खुद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर विजय टाइगर ने दी थी. घटना के बाद मुख्यमंत्रीरघुवर दास ने इस संबंध में अफसरों को कार्रवाई का आदेश दिया था.