चौंकानेवाली बात यह है कि महज 30 दिनों के अंदर 65 में से 13 बसों का जीपीएस सिस्टम की चोरी हो गया. जीपीएस सिस्टम की मॉनिटरिंग करने वाली एजेंसी ने इस संबंध में निगम अधिकारियों को सूचना दी है.
एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 35 बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है. वहीं, नौ बसों की मशीन में लगा सिम काम नहीं कर रहा है. जबकि, 11 बसों के बैटरी कनेक्शन में समस्या आ गयी है. जीपीएस सिस्टम के चोरी व उसके काम नहीं करने को लेकर निगम ने बस ऑनरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके बाद बस संचालकों से जुर्माना वसूले जाने की तैयारी है.