भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र से लापता मानसिक रूप से अस्वस्थ अली मुहम्मद भटकते – भटकते यूपी महाराजगंज के पुरैना थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव पहुंचा. अली को बुरी स्थिति में देखकर लालमन साह अपने घर ले आये. अली को लालमन ने अपने पास रखा लेकिन उसके घर वालों की भी तलाश करते रहे.
Advertisement
मानसिक रूप से बीमार अली को लालमन ने घर पर रखा, गूगल की मदद से मिले परिवार वाले
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र से लापता मानसिक रूप से अस्वस्थ अली मुहम्मद भटकते – भटकते यूपी महाराजगंज के पुरैना थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव पहुंचा. अली को बुरी स्थिति में देखकर लालमन साह अपने घर ले आये. अली को लालमन ने अपने पास रखा लेकिन उसके घर वालों की भी तलाश करते रहे. युवक […]
युवक के घर वालों को गूगल के जरिये खोजने का प्रयास करते रहे चुकि अली मानसिक रूप से अवस्वस्थ है इसलिए वह घर वालों का पता बता पाने में असमर्थ था. फिर भी अली से जितनी भी जानकारी मिली उस आधार पर लालमन गूगल की मदद से उसके घर का पता तलाश करते रहे आखिर 7 माह बाद उन्हें पुरैना थाना से बात हुई एवं युवक के बारे में जानकारी दी. इस तरह एक भटके हुए बेटे को असके परिवार वालों से मिलने में सफल रहे.
जानकारी मिलने के बाद रविवार की शाम अली मुहम्मद को भवनाथपुर लेने पहुचे उसके पिता रहीम एवं चचेरा भाई इशाक अंसारी ने बताया कि अली मानसिक रूप से कमजोर है. दो वर्ष पूर्व घर से भाग गया था. हमलोगों ने तो इसके आने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. किन्तु सूचना मिलने पर यंहा आये अपने पुत्र को पाकर बेहद खुश है. उन्होंने कहा आज लोग देश मे अलग- अलग साम्प्रदायिकता की बात करते है लेकिन लालमन साह ने मेरे बेटे का लालन पोषण कर अदभुत भाईचारगी का संदेश दिया है हमारा परिवार इनके पूरे परिवार एवं गाँव का सदा ऋणी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement