रविवार को एक लीग मैच के दौरान टीम के साथी के साथ टकराव के बाद इंडोनेशियाई गोलकीपर चोइरुल हुडा की मौत हो गयी. पर्सेला लैमनगन और सेमेन पेडांग टीम के बीच चल रहे फुटबॉल मैच के फर्स्ट हाफ में यह दर्दनाक घटना घटी. पर्सेला की टीम मैच में 1-0 से आगे चल रही थी. तभी चोइरुल हुडा विपक्षी टीम का गोल बचाने के लिए आगे बढ़े, तब एक साथी खिलाड़ी से उनकी टक्कर हो गई. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण वो जमीन पर गिर गये.
बीच में ही मैच को रोककर उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने फुटबॉलर के मौत की वजह सिर पर गहरी चोट बतायी. इधर 38 वर्षीय के खिलाड़ी की मौत से इंडोनेशियाई खिलाड़ी सदमे में हैं. 38 साल के फुटबॉलर- गोलकीपर चोइरुल हुडा ने 1999 में अपना करियर शुरू किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=gSFPyVM_Vco?ecver=2