9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरके कॉलेज मधुबनी व एमआरएम कॉलेज दरभंगा का मैच ड्रॉ

समस्तीपुर : खेल सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं वरन लोगों के व्यक्तित्व के विकास में भी सहायक होता है. आज खेल प्रतिस्पार्द्धा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है. यह बातें ललित नारायण मिथिला अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो मुस्तफा कमाल अंसारी ने कहीं. बीआरबी कॉलेज […]

समस्तीपुर : खेल सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं वरन लोगों के व्यक्तित्व के विकास में भी सहायक होता है. आज खेल प्रतिस्पार्द्धा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है. यह बातें ललित नारायण मिथिला अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो मुस्तफा कमाल अंसारी ने कहीं. बीआरबी कॉलेज में उन्होंने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन दीप जला कर किया. कुलानुशासक सह खेल व संस्कृति विभाग के प्रभारी डॉ अजय नाथ झा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
अंतर महाविद्यालय टूर्नामेंट के माध्यम से बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. उसे आगे विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एमपी जायसवाल ने की. संचालन प्रो रमेश झा ने किया. मौके पर भोला चौरसिया, दंगल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह, रामभरोस शर्मा, सत्यनारायण ठाकुर आदि मौजूद थे.
महिला व पुरुष वर्ग के दोनों मैच रहे ड्रॉ : उद्घाटन सत्र के बाद पुरुष वर्ग में आरके कॉलेज मधुबनी व बीआरबी कॉलेज के बीच मैच खेला गया जो ड्रॉ रहा. वहीं महिला वर्ग में एमआरएम कॉलेज दरभंगा व बीआरबी कॉलेज के बीच खेला गया मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
पुरुष वर्ग में तीन टीम भाग ले रही है, जिसमें बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर, आरके कॉलेज मधुबनी व समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर शामिल है. महिला वर्ग में एमआरएम कॉलेज दरभंगा, जाकिर हुसैन कॉलेज, महिला कॉलेज समस्तीपुर व बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर की टीम भाग ले रही है. अंतर महाविद्यालय टूर्नामेंट के मैच सोमवार को भी खेले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें