Advertisement
नून नदी में डूबने से युवक की मौत
मोरवा : प्रखंड के गुनाई बसही पंचायत में एक युवक की नून नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक रामवृक्ष सहनी का पुत्र उमाकांत सहनी है. घटना नहाने के क्रम में हुई. ताजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है. स्थानीय विधायक विद्यासागर निषाद ने घटना पर […]
मोरवा : प्रखंड के गुनाई बसही पंचायत में एक युवक की नून नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक रामवृक्ष सहनी का पुत्र उमाकांत सहनी है. घटना नहाने के क्रम में हुई. ताजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है. स्थानीय विधायक विद्यासागर निषाद ने घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया है.
बताया जाता कि शनिवार की दोपहर को रामवृक्ष घर से निकला था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो घर वाले को आशंका हुई. रात्रि में ही खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. रविवार को नून नदी के पांघट्टा घाट पर उसका कपड़ा लोगों ने देखा तो उसके डूबने की आशंका हुई. लोगों ने जब नदी में खोजबीन शुरू की, तो जलकुंभी में फंसा उसका शव मिला. शव के मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.
सूचना पाते ही विधायक, बीडीओ राजीव कुमार, पूर्व मुखिया चौधरी सहनी, राजीव रंजन, प्रेमसागर सिंह निषाद, शिव दयाल सहनी, रासमणि सहनी, मालबाबू सहनी आदि मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दी. इस घटना से मृतक के गांव में दीपावली व छठ का खुशी का माहौल मातम में बदल गया. सीओ भोगेंद्र यादव ने अपने राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement