21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीने में चौथी बार गुजरात जायेंगे मोदी, सात लाख कार्यकर्ताओं करेंगे संबोधित

अहमदाबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर गुजरात दौरे पर जायेंगे. एक महीने में यह उनका चौथा दौरा होगा. गुजरात में पीएम मोदी सात लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. हालांकि गुजरात चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हो पायी है लेकिन बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने का काम शुरू कर दिया है. नरेंद्र मोदी […]

अहमदाबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर गुजरात दौरे पर जायेंगे. एक महीने में यह उनका चौथा दौरा होगा. गुजरात में पीएम मोदी सात लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. हालांकि गुजरात चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हो पायी है लेकिन बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने का काम शुरू कर दिया है. नरेंद्र मोदी इससे पहले अपने गृहनगर वडनगर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं को उद्घाटन किया और अपने पुराने स्कूल भी पहुंचे. जीएसटी और नोटबंदी की मार झेल रहे कारोबारी समुदाय मोदी सरकार से नाराज चल रहा है.कारोबारी समुदाय की नाराजगी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने अपने मंत्रियों को व्यपारियों के पास जाने को कहा है. उधर गुजरात विधानसभा चुनाव को कांग्रेस भी गंभीरता से ले रही है.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कई बार गुजरात दौरे पर जा चुके हैं.

कांग्रेस ने भाजपा से गुरदासपुर सीट छीनी, जाखड़ भारी मतों से जीते, सिद्धू ने कहा-एक पारी से मिली जीत

मोदी ने ट्वीट किया, दशकों तक भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं. हम पूरी शक्ति और पुरुषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे. विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे गुजरात की बार बार यात्रा कर रहे मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि दो गुजरात गौरव यात्राओं से जनशक्ति का जोश सामने आया और विकास एवं सुशासन की राजनीति में गुजरात का दृढ विकास झलका.
वघानी ने कहा कि 15 दिवसीय गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत एक अक्तूबर को हुई थी और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान 4471 किलोमीटर की दूरी तय की गई और यह गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 149 सीटों से होकर गुजरी. उन्होंने कहा, कल प्रधानमंत्री भट गांव में गुजरात गौरव महासम्मेलन में करीब सात लाख भाजपा कार्यकर्ताओं का मागर्दशन करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेता मौजूद रहेंगे. पिछले सप्ताह मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर जैसे इलाकों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. उन्होंने 8 अक्तूबर को अपने गृहनगर वडनगर से लगे इलाके में रोडशो भी किया था. गुजरात में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें