10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ अपराधियों से लोगों में दहशत

सुपौल :जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. स्थिति यह है कि आये दिन आपराधिक घटनाएं एक तरफ जहां अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है, वहीं आमलोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है. पिछले छह माह के अपराध के आंकड़ों पर गौर करें तो अपराधी बिना भय के […]

सुपौल :जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. स्थिति यह है कि आये दिन आपराधिक घटनाएं एक तरफ जहां अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है, वहीं आमलोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है.
पिछले छह माह के अपराध के आंकड़ों पर गौर करें तो अपराधी बिना भय के किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. चोरी, लूट, हत्या, दुष्कर्म, अपहरण जैसी संगीन वारदातें अपराधी के इलाके में सक्रिय होने की ओर इशारा कर रही है और पुलिस इसे रोकने में विफल साबित हो रही है.
अमन पसंद लोगों का कहना है कि वे हर समय भयभीत हैं. उसे अब पुलिस पर भी भरोसा नहीं दिख रहा है जो पहले था. भले ही पुलिस की सक्रियता बढ़ी हो लेकिन अपराधियों की सक्रियता उस पर भारी दिख रही है. इन दिनों पुलिस की संख्या भी बढ़ी है, उसे आधुनिक सुविधाओं से लैस भी किया गया है, गली-मुहल्ले तक पुलिस की पहुंच है.
इतना ही नहीं हर जगहों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है. बावजूद इसके अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. सबसे ज्यादा अपराध अपनों के द्वारा ही घटित हो रही है. फिर चाहे वह जमीन संबंधी मामला हो या फिर वर्चस्व को लेकर हो. लोग बेखौफ होकर हत्या जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोग प्राय: अपराधी मनोवृति के लोग होते हैं, जिसे अंजाम की चिंता नहीं रहती है.
सबसे बड़ी बात यह है कि अपराधियों का केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों की बजाय शहरी क्षेत्र बनता जा रहा है. जहां वे विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. हाल के दिनों में सदर थाना क्षेत्र का इलाका और त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र का इलाका अपराधियों का निशाना रहा है. जहां कुछ न कुछ अपराध की घटनाएं बराबर हो रही है.
बीते दिनों त्रिवेणीगंज इलाके में 10वीं के दिन एक युवक को गोली मार दी गयी. युवक की मौत इलाज के क्रम में बुधवार को हो गयी. वहीं अन्य कई घटनाएं जो त्रिवेणीगंज के इलाके में घटित हुई है. अपराधियों के सक्रिय होने की ओर इशारा कर रही है, जो पुलिस के लिये चुनौती बनी हुई है. इधर, छातापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को परियाही के समीप एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. हालांकि बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस हैं. अपराध को रोकने में उनकी भूमिका लोगों के लिये परेशानी का कारण बन गया है.
सबसे पहले आपराधिक कांडों का उद‍्भेदन, संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी इसके अलावा पुलिस की नियमित गश्ती बढ़ाने के साथ-साथ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस पैनी नजर रख रही है, ताकि अपराधियों के आवाजाही को रोका जा सके.
डॉ कुमार एकले, एसपी, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें