14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक छिनतई मामले में हनुमान गिरफ्तार, कनकुचवा फरार

निर्मली : नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित दक्षिणी रिंग बांध पर शनिवार की अहली सुबह बाइक छिनतई का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक निर्मली नगर के वार्ड नंबर 06 निवासी हनुमान महतो बताया जा रहा है. मामले के बाबत मरौना के […]

निर्मली : नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित दक्षिणी रिंग बांध पर शनिवार की अहली सुबह बाइक छिनतई का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक निर्मली नगर के वार्ड नंबर 06 निवासी हनुमान महतो बताया जा रहा है.
मामले के बाबत मरौना के मूंगराहा गांव निवासी बबलू कुमार मंडल ने थाना को आवेदन देकर बताया है कि वे अपनी बाइक से निर्मली स्थित लाइन होटल चौक आ रहे थे. इसी दौरान निर्मली नगर के वार्ड नंबर-12 स्थित रिंग बांध पर कब्रिस्तान के समीप दो युवकों ने भूतहा चौक जाने के लिए लिफ्ट मांगा. जहां उन्होंने बाइक को रोक दिया. इसके बाद दोनों युवक ने हथियार दिखाते हुए गाड़ी की चाभी छीनने लगे. चाभी नहीं दिया तो चाकू से प्रहार कर चाभी छीन लिया.
इसी दौरान पीछे से आ रहे उनके भाई जैसे ही अपना बाइक रोका कि दोनों लुटेरे भागने लगे. जहां लोगों के सहयोग से एक युवक को धर दबोचा, जबकि दूसरा युवक नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी मो शमशाद उर्फ कनकुचवा भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें