13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली संजय गिरफ्तार, गंगटिया घाट में ट्रकों को जलाने का है आरोप

चानन थाना क्षेत्र के चेहरौन कोड़ासी स्थित घर से हुई गिरफ्तारी लखीसराय/चानन : पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम से चानन थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाकों में जारी कांबिंग ऑपरेशन के दौरान चेहरौन कोड़ासी से संजय कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की़ पुलिस को […]

चानन थाना क्षेत्र के चेहरौन कोड़ासी स्थित घर से हुई गिरफ्तारी
लखीसराय/चानन : पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम से चानन थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाकों में जारी कांबिंग ऑपरेशन के दौरान चेहरौन कोड़ासी से संजय कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की़ पुलिस को मिली सूचना कि महुलिया गांव के नजदीक चेहरौन कोड़ासी के पास जंगलों में नक्सलियों को जमावड़ा है.
जिसके बाद 215 कोबरा बटालियन के कमांडेंट ध्यान में शुक्रवार की रात नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलायी गयी. पुलिस ने दल-बल के साथ घेराबंदी कर चेहरौन कोड़ासी गांव पहुंचकर छापेमारी करना शुरू किया. नक्सलियों को इसकी भनक मिलते ही उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया. इस दौरान चेहरौन कोड़ासी निवासी भुवनेश्वर कोड़ा के घर को तलाशी के दौरान संजय कोड़ा को गिरफ्तार किया गया, जिसे पुलिस चानन थाना ले आयी.
वहीं शनिवार की सुबह संजय की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही आसपास के कुछ ग्रामीण व उसके परिजन थाना पहुंच कर हाजत के पास बैठ गये संजय को निर्दोष बताते हुए रिहाई की मांग थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा से करने लगे. ग्रामीण मंती देवी, फुलवा देवी, ननुकी देवी, सरस्वती देवी, धामो देवी, मदन कोड़ा, मुंशी कोड़ा, खेलो कोड़ा, धनराज कोड़ा आदि ने बताया कि कुछ लोगों से उनका भूमि विवाद चल रहा था.
उन्हीं लोगों के कहने पर पुलिस ने संजय कोड़ा को नक्सली के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय कोड़ा आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखा है और नक्सली घटना में सीआइडी का काम करता है.
वहीं पिछले दिनों गंगाटिया बालू साइड में ट्रकों में आगजनी तथा हत्या का आरोपी भी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि संजय कोड़ा को उसके घर चेहरौन कोड़ासी से गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें