7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: शबनम गिरोह से कोसी दियारा के किसानों में दहशत, 14 अपराधियों पर प्राथमिकी

खरीक: कोसी की कोख से निकली जमीन पर लगी कलाय व खेसाड़ी की फसल पर कब्जा जमाने और दियारा में वर्चस्व कायम करने को लेकर अपराधिक गुटों के बीच जंग छिड़ी है. शबनम गिरोह के सदस्य दियारा में आतंक मचा रहे हैं. वे चरवाहों व किसानों की पिटाई कर रहे हैं. शुक्रवार को उसके गिरोह […]

खरीक: कोसी की कोख से निकली जमीन पर लगी कलाय व खेसाड़ी की फसल पर कब्जा जमाने और दियारा में वर्चस्व कायम करने को लेकर अपराधिक गुटों के बीच जंग छिड़ी है. शबनम गिरोह के सदस्य दियारा में आतंक मचा रहे हैं.

वे चरवाहों व किसानों की पिटाई कर रहे हैं. शुक्रवार को उसके गिरोह के अपराधियों ने बलोरा और परपट बहियार में रह रहे आधा दर्जन से अधिक किसानों और चरवाहों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना से किसानों में दहशत है. घायल लोग डर से अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भी तैयार नहीं हैं. गंभीर रूप से घायल चरवाहे बौकू साह, सोनेलाल यादव सहित आधा दर्जन से अधिक घायलों ने शनिवार को पुलिस की सुरक्षा में पीएचसी में इलाज कराया.

शबनम सहित 14 पर प्राथमिकी
दियारा में अपराध दयाराम में अपराधियों की बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नदी थाना नवगछिया के सहायक अवर निरीक्षक शेख नईम उद्दीन के बयान पर कोसी दियारा में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने किसानों से रंगदारी मांगने, चरवाहे से जबरिया दूध की उगाही करने और विरोध करने पर लाठी डंडे और असलाहों से जान से मारने की नीयत से पिटाई करने के मामले में कोसी दियारा के कुख्यात शबनम यादव समेत 14 अपराधियों के विरुद्ध नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
नदी थाना नवगछिया के प्रभारी रामेश्वर पंडित ने कहा किसानों के खेतों में लगी फसल उनके घरों तक पहुंचाया जायेगा. किसानों को परेशान करने वाले अपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें